सिरसा: केंद्र सरकार ने हर वर्ग के लिये की योजनाएं क्रियान्वित: राज्य मंत्री सोम प्रकाश

सिरसा: केंद्र सरकार ने हर वर्ग के लिये की योजनाएं क्रियान्वित: राज्य मंत्री सोम प्रकाश
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: केंद्र सरकार ने हर वर्ग के लिये की योजनाएं क्रियान्वित: राज्य मंत्री सोम प्रकाश


सिरसा: केंद्र सरकार ने हर वर्ग के लिये की योजनाएं क्रियान्वित: राज्य मंत्री सोम प्रकाश


विकसित भारत संकल्प यात्रा : ऐलनाबाद में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन

सिरसा, 18 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार ने हर वर्ग के लिए योजनाएं क्रियान्वित की है। आज देश विकसित, खुशहाल व ताकतवर बन रहा है। देश में गुलामी की मानसिकता को खत्म किया जा रहा है। सामूहिक योगदान से 2047 तक हम भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना पूरा करेंगे। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री गुरुवार को ऐलनाबाद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सांसद सुनीता दुग्गल, जिलाध्यक्ष भाजपा निताशा सिहाग भी मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश के प्रत्येक नागरिक को सशक्त और समृद्ध बनाने की नीतियां देश को नई ऊंचाइयों की ओर लेकर जा रही हैं। हर क्षेत्र में देश तरक्की कर रहा है, भारत पहना राष्ट्र है जिसने साउथ पॉल पर चंद्रयान को उतारा है। हम सभी को देश की तरक्की करने व विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी का सहयोग देना होगा। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लें और उनका लाभ उठाएं। सरकार करोड़ों लोगों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है कि हर परिवार के पास घर हो।

सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए हम सभी मिलकर 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाएंगे। यात्रा का लक्ष्य आमजन को सरकार की योजनाओं से अवगत करवा कर उनको योजनाओं का लाभ देना है। जिला महामंत्री मंजीत धारीवाल, जिला उपाध्यक्ष नरेश कटारिया, चेयरमैन ऐलनाबाद राम सिंह सोलंकी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमीर चंद मेहता, भूरा राम डूडी, इशर सिंगला, रविंद्र लड्डा, मंडल अध्यक्ष चोपटा योगेश, विनोद नागर, मंडल उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, महामंत्री चोपटा संदीप सिंह, सरपंच संदीप, एमसी हेमलता व्यास, एमसी बेयंत सैनी, एमसी पूर्णिमा शर्मा, संदीप घोड़िला, गगनदीप सिंह, पवन जाजू मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story