सिरसा-अग्रोहा रेलवे लाइन पर काम शुरू नहीं करवा रही सरकार: बजरंग गर्ग
सिरसा, 26 मार्च (हि.स.)। अग्रोहा विकास ट्रस्ट सिरसा जिला की इकाई द्वारा वैश्य समाज व जनता के हित में सराहनीय कार्य करने पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने सिरसा जिले की टीम को राष्ट्रीय कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मानित किया। इस अवसर पर वैश्य समाज के प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।
इस अवसर पर वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा की अग्रोहा विकास ट्रस्ट की टीम दिन-रात जनता के हित में सामाजिक व धार्मिक कार्य कर रही है। अग्रोहा धाम की ईकाइयां महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों पर चलकर देश व प्रदेश में जनता की सेवा में लगी हुई है। पूरे देश का वैश्य समाज अग्रोहा धाम के नेतृत्व में एकजुट है। बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्रीय रेलवे बजट 2022-23 के वार्षिक बजट में हिसार-अग्रोहा-सिरसा 93 किलोमीटर रेलवे लाइन की मंजूरी दी गई थी मगर एक साल बीत जाने के बावजूद भी अभी तक हिसार-अग्रोहा-सिरसा रेलवे लाइन का काम केंद्र सरकार द्वारा शुरू नहीं किया गया है जिसके कारण देश के वैश्य समाज व आम जनता में बड़ी भारी नाराजगी है जबकि हिसार-अग्रोहा -सिरसा को रेलवे लाइन से जोड़ने की घोषणा कई बार अग्रोहा धाम के वार्षिक कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्रियों द्वारा की गई है।
इस अवसर पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के सिरसा जिला प्रधान अनिल सर्राफ, प्रदेश सचिव अंजनी कनोडिया, महासचिव अश्विनी बंसल, कोषाध्यक्ष भीम सिंगला, उप प्रधान अजय जैन, महेश सिंगला, पवन साहूवाला, अजय केसरी, प्रेम कंदोई, सहसचिव संजीव खेमका, भरत गोयल, महिला मंडल प्रधान कमलेश रानी, महिला मंडल सहसचिव स्मृति, राष्ट्रीय महासचिव चूड़ियांराम गोयल, राष्ट्रीय युवा संयोजक अनंत अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन गर्ग, राष्ट्रीय सलाहकार ऋषिराज गर्ग आदि समाज के प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।