सिरसा: चेयरमैन कर्ण सिंह चौटाला की अध्यक्षता में हुई जिला परिषद की बैठक
सिरसा, 18 दिसंबर (हि.स.)। जिला परिषद के चेयरमैन कर्ण सिंह चौटाला की अध्यक्षता में सोमवार को स्थानीय पंचायत भवन में जिला परिषद की बैठक सम्पन्न हुुई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती, जिला परिषद की उप प्रधान मीना रानी व जिला परिषद के सभी वार्डों के सदस्य व संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक में पंचायत समितियों के वार्षिक बजट, ग्राम पंचायत विकास योजना, जिला परिषद विकास योजना की समीक्षा व कार्य योजना तैयार की गई। इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्रों के बजट व रख रखाव, मुख्य जल वितरण योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति पर चर्चा की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग के संबंध में जिला में आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण व योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए चेयरमैन कर्ण सिंह चौटाला ने कहा कि जिला परिषद द्वारा सभी सदस्यों के सहयोग व विभागों के तालमेल से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ सरलता से मिले।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।