सिरसा: कपास फसल नुकसान की रेंडमली हो जांच : सांसद सुनीता दुग्गल
सिरसा,25 अक्तूबर(हि.स.)। कपास फसल नुकसान का सही आंकलन हो, इसके लिए किसानों की फसल की रैंडमली जांच की जाए। किसानों की फसल नुकसान के संबंध में किसी प्रकार का संदेह ना रहे। ये निर्देश सांसद सुनीता दुग्गल ने बुधवार को डबवाली के डा. बीआर अंबेडकर महाविद्यालय में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक के दौरान अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान दिये।
कृषि योजनाओं की समीक्षा के दौरान सांसद ने अधिकारियों को कहा कि किसानों की ओर से शिकायत आ रही है कि कपास फसल नुकसान की सही आंकलन नहीं हो रहा है। इसलिए कोई एक फार्मूला बनाकर रेंडमली जांच करें, ताकि फसल नुकसान का सही आंकलन हो और किसानों को कोई परेशानी ना हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को डीएपी खाद की उपलब्धता में दिक्कत ना आए। सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार की नई स्कीम के तहत ढाणियों में भी पेयजल कनेक्शन देने का प्रावधान किया गया है। अब तक ढाणियों में पेयजल के दिए कनेक्शनों की रिपोर्ट भी आगामी मीटिंग में प्रस्तुत की जाए। सांसद ने नेशनल हाइवे कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रदूषण कम हो इसके लिए सभी को काम करना होगा। सभी विभाग इस दिशा में काम करें। उन्होंने नेशनल हाईवे अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोड पर डिवाइडर के साथ प्लांटेशन पर जोर दिया जाए।
दिशा मीटिंग में योजनाओं की समीक्षा के दौरान विभागाध्यक्ष या सक्षम अधिकारी के मीटिंग में ना आने पर सांसद ने उपायुक्त को संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सांसद ने रोड़ निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि निर्माण सामग्री में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिये। उन्होंने अधिकारियों के निर्माण कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण करने को भी कहा। उन्होंने हिसार से डबवाली व डबवाली से चौटाला गांव तक के रोड़ निर्माण बारे जानकारी लेते हुये योजना की समीक्षा की। सांसद ने कहा कि गत दिनों उनके द्वारा गांव में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित शिकायतों का निपटान रिपोर्ट भिजवाएं। उन्होंने कहा कि जन संवाद में प्रत्येक शिकायत का प्रथमिकता से निपटान कर समाधान किया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश /संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।