सिरसा: गोबिंद कांडा ने सांसद की माता के निधन पर जताया शोक

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: गोबिंद कांडा ने सांसद की माता के निधन पर जताया शोक


सिरसा, 3 नवंबर (हि.स.)। सिरसा के विधायक गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने शुक्रवार को भाजपासांसद सुनीता दुग्गल के मॉडल टाऊन हिसार स्थित आवास परपहुंचकर उनकी माता शकुंतला देवी पत्नी सतनारायण के निधन परगहरा शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदानकरें।

गोबिंद कांडा शुक्रवार को प्रदीप गुप्ता, इंद्रोश लक्ष्या , नरेश सैनी, राजू लाडवाल,अमित तिवाडी, विजय यादव, संजीव शर्मा औरमासूम चौहान के साथ भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल के मॉडल टाऊन हिसार स्थित आवास पर पहुंचे। उन्होंने सांसद की माता शकुंतला देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और शीश नवाया। इस मौके पर उन्होंने सांद सुनीता दुग्गल और उनके परिजनों से कहा कि इस दु:ख की घड़ी में आप अकेले नहीं हैं। हम सब आपके साथ हैं। मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिजनों को दुख सहन करने की शक्तिप्रदान करें। उन्होंने कहा कि माता शकुंलता देवी का निधन एकअपूरणीय क्षति है। उन्होंने सांसद सुनीता दुग्गल, उनके पतिआईपीएस राजेश दुग्गल, भाई सुमित कुमार एचसीएस, भाई अमितकुमार डीईटीसी को ढांढस बंधाया।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story