सिरसा: प्रतिबंधित दवा बेचने वालों के स्थाई तौर पर लाइसेंस होंगे रद्द

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: प्रतिबंधित दवा बेचने वालों के स्थाई तौर पर लाइसेंस होंगे रद्द


सिरसा: प्रतिबंधित दवा बेचने वालों के स्थाई तौर पर लाइसेंस होंगे रद्द


-जिला में इस वर्ष 31 मेडिकल स्टोर सील गए किए

सिरसा, 31 अक्टूबर (हि.स.)। नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर नशीले पदार्थ बेचने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह बात उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मंगलवार को लघु सचिवालय में नशा मुक्ति को लेकर जिला समन्वय बैठक में कही। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिरसा विक्रांत भूषण, पुलिस अधीक्षक डबवाली सुमेर सिंह भी उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीमें बनाकर छापेमारी की जाएगी और नशे का कारोबार करने वालों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला में इस वर्ष 31 मेडिकल स्टोर सील किए गए हैं, जिनमें से 5 मेडिकल स्टोर का लाइसेंस स्थाई तौर पर रद्द कर दिया गया है। 14 मेडिकल स्टोरों को प्रतिबंधित दवा बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बाद भी अगर कोई मेडिकल स्टोर प्रतिबंधित दवा बेचता पकड़ा जाता है तो इनका लाइसेंस स्थाई तौर पर रद्द कर दिया जाएगा। लाइसेंस रद्द करने के बाद उस व्यक्ति व उनके परिजन को दोबारा लाइसेंस नहीं दिया जाएगा।

नशा उन्मूलन के लिए आयोजित इस बैठक में उपायुक्त ने कहा कि पुलिस विभाग लगातार नशे के कारोबार करने वालों की धरपकड़ जारी रखे। छोटे-छोटे बच्चे भी आज नशे की लत के शिकार हो रहे हैं। जो कि समाज और परिवार दोनों के लिए घातक हैं। उपायुक्त ने कहा कि जो बच्चे नशा करते हैं, उनका स्वास्थ्य विभाग से उपचार करवाया जाए। कोई आदमी नशीले पदार्थ बेचने का काम करता है तो उसकी सूचना पुलिस विभाग या नारकोटिक्स विभाग के मोबाइल नंबर 9050890508 पर इसकी जानकारी देें, उनका नाम गुप्त रखा जाएगा।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए पुलिस पूरी तरह से चौकस है। अभी फिलहाल जिन रास्तों से नशे की सप्लाई हो रही है, उनको चिन्हित कर लिया गया है और उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। हाल ही में जिला के चार तस्करों को चिन्हित करके स्क्रीनिंग कमेटी के प्रस्ताव अनुसार एक वर्ष की सजा की गई है। बैठक में सीडीएलयू के कुलपति अजमेर सिंह मलिक, डीएमसी सुरेंद्र कुमार, एसीयूटी शाश्वत सांगवान, सिविल सर्जन डा. महेंद्र भादू, जिला न्यायवादी राजीव सरदाना, डीसीपीओ डा. दर्शना सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story