सिरसा जिला के हर गांव, शहरों के हर वार्ड में जाएगी विकसित भारत संकल्प यात्रा: राजेश खुल्लर

सिरसा जिला के हर गांव, शहरों के हर वार्ड में जाएगी विकसित भारत संकल्प यात्रा: राजेश खुल्लर
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा जिला के हर गांव, शहरों के हर वार्ड में जाएगी विकसित भारत संकल्प यात्रा: राजेश खुल्लर


यात्रा का उद्देश्य लोगों को योजनाओं के साथ जोड़ना

सिरसा, 25 नवंबर (हि.स.)। 30 नवंबर से शुरू होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य विकसित भारत की तस्वीर को जन-जन तक पहुंचाना है। इसके सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाए। उन्होंने कहा कि कॉलेज व विश्वविद्यालयों में सेमिनार भी आयोजित किए जाएं। इसके अलावा मेरी कहानी मेरी जुबानी कार्यक्रम का आयोजन किया जाए, जिसमें योजनाओं के लाभार्थी अपने विचार व्यक्त करेंगे। मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने कहा कि शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के उपायुक्तों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य प्रधान सचिव ने कहा कि यात्रा से संबंधित समस्याओं के समाधान व जानकारी के लिए प्रत्येक जिले में कंट्रोल रूम बनाया जाए। साथ ही गांवों में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलवाई जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा में ग्राम संरक्षकों को भी शामिल किया जाए। ग्रामीणों को खेती के आधुनिक तरीकों के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए।

उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान ग्रामीणों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए उनका पंजीकरण किया जाए तथा अगर उन्हें समस्याएं आ रही है तो उनका समाधान करवाया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने और जागरूक करने के लिए प्रदेश भर में 30 नवंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की जाएगी। इस यात्रा से हरियाणा के प्रत्येक जिला के हर गांव के साथ-साथ शहरों के प्रत्येक वार्ड को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य ध्येय विकसित भारत का निर्माण करना है जिसमें हर नागरिक को सरकार की योजनाओं के साथ जोड़ना और उन्हें लाभ पहुंचाकर सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि विकसित संकल्प भारत यात्रा से गांव व शहर के हर व्यक्ति को शामिल कर इसे महोत्सव का रूप देना है।

महानिदेशक ने कहा कि प्रत्येक जिला में ऐसे कार्यक्रम को महोत्सव का रूप देकर बहुत ही शानदार बनाया जाए ताकि इनमें लोगों की गहन रुचि हो। इसके साथ ही सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के लिए प्रत्येक जिला में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लिए मोबाईल वैन उपलब्ध करवाई गई है। एक वैन दिन में दो गांवों और तीन वार्डाे को कवर करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story