जय श्रीराम के नारों सें गूंज उठा रानियां कस्बा
सिरसा, 21 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या के राम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के चलते रानियां शहर भक्ति के रंग में रंगा हुआ है। रानियां में रविवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। भाजपा के वरिष्ठ नेता बलवान जागंडा ने ध्वजा यात्रा को झण्डी दिखा रवाना किया।
सहयोगी संगठन विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हनुमान मंदिर, दुर्गा वाहिनी, डॉक्टर हेडगेवार समिति के तत्वावधान में आज विशाल भव्य भगवा शोभायात्रा निकाली गई। रनियां में निकली शोभायात्रा का शहर वासियों ने खुले दिल से स्वागत किया,। यात्रा रानियां के नकौडा बाजार,मेन बाजार,बीडीओ दफ्तर रोड जीटी रोड स्थित बाजारो से निकाली गई। वहीं, कई जगह मंदिरों में रामायण पाठ, भोग व भंडारों का आयोजन किया गया। खास बात ये है कि मंदिरों को भगवा थीम पर फूलों व भगवा लाइटों से मंदिर को सजाया गया है। भगवा झंडों के साथ से यात्रा शुरू कर मुख्य बाजारों से जय श्री राम का नारा लगाते हुए यात्रा निकाल रहे हैं। यात्रा रघुनाथ मंदिर में समापन किया गया। इस अवसर पर श्री रघुनाथ मन्दिर के पुजारी शिवचन्द त्रिपाठी,विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष कमल सिंह,पवन कालडा,पार्षद प्रतिनिधी चन्द्रभान कामरा,भाजपा के वरिष्ठ नेता बलवान जागंडा,ललीत पोपली(गोलडी),सुरेश सिंगला,रूपेश लोहीया आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश /संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।