जजपा सामाजिक दायित्वों का निवर्हन करने वाला प्रमुख दल: दिग्विजय
पार्टी पदाधिकारियों से की क्रिकेट प्रतियोगिता संबंधी चर्चा
सिरसा, 28 दिसंबर (हि.स.)। जननायक जनता पार्टी के प्रदेश के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी केवल राजनीतिक ही न नहीं बल्कि सामाजिक दायित्वों को निभाने वाला परिवार भी है और उसी कड़ी में अब युवाओं को खेल क्षेत्र में बड़ा मंच प्रदान किया जा रहा है। वह गुरुवार को चौटाला हाउस में पार्टी के वरिष्ठ व युवा पदाधिकारियों के साथ सिरसा जिले मेंं आगामी तीन जनवरी से आयोजित होने वाली ग्रामीण कोस्को क्रिकेट प्रतियोगिता के सिलसिले में चर्चा कर रहे थे।
बैठक के सिलसिले में जेजेपी के जिला प्रेस प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी व युवा प्रेस प्रवक्ता नितिन टांडी ने संयुक्त रूप से बताया कि बैठक में मौजूद डॉ. राधेश्याम शर्मा, जेजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, अल्पसंख्यक सैल के प्रदेश संयोजक सर्वजीत सिंह मसीतां, युवा जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मटदादू, कार्यालय प्रभारी हरीसिंह भारी, राजेंद्र कसवां, सुखमंदर सिहाग, मदन शर्मा, हलका प्रधान अनिल कासनिया, प्रगट भीमां, कुलदीप करीवाला, नरेंद्र बराड़, सुरेंद्र बेनीवाल, सहित अन्य पदाधिकारियों से क्रिकेट प्रतियोगिता के सिलसिले में कहा कि ये क्रिकेट प्रतियोगिता ग्रामीण आंचल में रहने वाले युवाओं को आगे बढऩा का मंच देगी।
इस प्रतियोगिता में सबसे आकर्षण इसी बात का है कि ग्रामीण आंचल के युवाओं के लिए प्रतियोगिता में सबसे बड़े कैश प्राइज रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में ऐतिहासिकता इसी बात में है कि प्रतियोगिता में बिना एंट्री फीस से युवाओं को मौका मिला है। जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि मौसम की परिस्थितियों ने यदि कुछ करवट ली तो उसके लिए फाइनल मुकाबले के लिए 13 या 14 जनवरी का दिन सुनिश्चित किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के समापन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी शामिल होंगे।प्रतियोगिता के बेहतर तरीके से संचालित करने के उद्देश्य से उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में तीन लेवल कमेटी गठित की गई जो दी गई जिम्मेदारियों की पालना करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।