सिरसा: जेजेपी में ही सभी वर्गों के कल्याण की भावना निहित: डॉ. अजय चौटाला
विभिन्न गांवों में साधा संपर्क, रमेश खटक के समर्थन में मांगे वोट
सिरसा, 14 मई (हि.स.)। जेजेपी ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसमें सभी वर्गों के कल्याण की भावना निहित है। इसी भावना के चलते यह संभव है कि इस संसदीय चुनावों में मतदाता जेजेपी प्रत्याशी रमेश खटक को सफल बनाएं, ताकि इलाके का संपूर्ण विकास हो सके। यह बात जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने मंगलवार को ऐलनाबाद हलके के गांव माधोसिंघाना, केसुपुरा, उमेदपुरा, मेहनाखेड़ा, चिलकनी ढाब, भूर्टवाला, पोहडकां, ममेरां, काशी का बास, बेहरवाला, धोलपालिया, नीमला, कर्मशाणा, मिठनपुरा, किशनपुरा, खारीसुरेरां व मिठीसुरेरां में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कही।
डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सत्ता में रहते हुए सभी वर्गों के उत्थान व कल्याण के लिए योजनाएं बनाकर उन्हें अमलीजामा पहनाया जिससे हरियाणा का समुचित विकास संभव हुआ। उन्होंने कहा कि महिलाओं को पंचायतीराज प्रणाली में 50 फीसदी आरक्षण, उन्हें स्वावलंबन की दिशा में 33 फीसदी राशन डिपुओं में आरक्षण, ग्रामीणांचल से शहरों में शैक्षणिक संस्थाओं में पढऩे आने वाली छात्राओं के लिए निशुल्क बस सेवा, युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए गांव गांव जिम की व्यवस्था एवं रोजगार की दिशा में जागरूक बनाने के लिए युवाओं के लिए ई-लाइब्रेरी की स्थापना करना प्रमुख कार्य करवाए गए। डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि इलाके के सर्वांगीण विकास के लिए अनिवार्य है कि विकास का मॉडल रखने वाली जेजेपी को ही चुना जाए। इस दौरान उपरोक्त गांवों के लोगों ने उनका अभिनंदन करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि वे जेजेपी प्रत्याशी रमेश खटक को ही रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।