सिरसा: इंडिया गठबंधन आंधी में अहंकारी शासन का वजूद उखड़ जाएगा: वीरभान मेहता
सिरसा, 13 मई (हि.स.)। अपने हक अधिकार को बचाने के लिए पूरा देश लामबंद हो गया है और बदलाव के लिए सभी लोग इंडिया गठबंधन को भारी समर्थन दे रहे हैं। ये बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभान मेहता सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा के समर्थन में शहर में चलाए जा रहे अपने जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए कहेे।
मेहता ने कंगनपुर रोड वार्ड 11 स्थित भगत सिंह नगर में बाल किशन बंसल के संयोजन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की आंधी चल रही है और इस आंधी में अहंकारी शासन का वजूद उखड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सभी 10 की 10 सीटें इंडिया गठबंधन जीतेगा और सिरसा से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा भारी रिकार्ड मतों से विजयी हासिल करेंंगी। उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा के समर्थन में हर वर्ग के लोग आकर खड़े हो गए हैं और सबसे बड़ी बात ये है कि ये लोग स्वयं ही प्रचार अभियान में उतर आए हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही नीतियों के कारण देश पूरी तरह से उजड़ गया है और युवाओं से लेकर हर वर्ग हताश हो गया है। उन्होंने सभी लोगों से कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ पर बटन दबाने की अपील करते हुए कहा कि सही मायने में हाथ ही देश के हाथ बदलेगा। इसके बाद वे अपने साथियों सहित बलकार सिंह द्वारा चतरगढ़ पट्टी निरंकारी भवन के पास आयोजित सभा, पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सुरेश चीनी द्वारा आयोजित सभा, थेहड़ मोहला पाथरी माता वाल्मीकि मंदिर के पास राम कुमार पिरोचा के संयोजन में आयोजित सभा को भी संबोधित किया। इस दौरान मेहता जहां भी गए वहां सभी ने फूल मालाओं और ढोल की थाप पर थिरकते हुए गर्मजोशी से स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।