सिरसा: इनेलो व जेजेपी छोड़ थामा कांग्रेस का दामन
सिरसा,11 मई (हि.स.)। कांग्रेस नेत्री कृष्णा फोगाट के नेतृत्व में कई महिलाओं ने इनेलो व जेजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा है। कृष्णा फोगाट ने बताया कि इसी कड़ी में डीसीकॉलोनी निवासी योगाचार्य कृष्णा भांभू ने जेजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा है।
इसी प्रकार चतरगढ़ पट्टी निवासी किताबो देवी इनेलो छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई है। कृष्णा फोगाट के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल होने वाली सूची के तहत महावीर कॉलोनी निवासी सुमित्रा देवी ने भी इनेलो छोड़कर कांग्रेस में विश्वास जताया है। कृष्णा फोगाट ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है और कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों का ध्यान रख सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का परिवार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।