इनेलो प्रत्याशी ने रानियां हलका में किया जनसंपर्क

इनेलो प्रत्याशी ने रानियां हलका में किया जनसंपर्क
WhatsApp Channel Join Now
इनेलो प्रत्याशी ने रानियां हलका में किया जनसंपर्क


इनेलो प्रत्याशी ने रानियां हलका में किया जनसंपर्क


सिरसा, 8 मई (हि.स.)। सिरसा संसदीय सीट से इनेलो प्रत्याशी संदीप लोट ने बुधवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ रानियां हलके के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान आरंभ किया और लोगों से इनेलो को सफल बनाने की अपील की। गांव बनसुधार, चामल, ढाणी-400, झोरडऩाली, धोत्तड़, खारियां, जोधपुरिया सहित करीब 40 गांवों में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए इनेलो प्रत्याशी संदीप लोट ने कहा कि आज सिरसा संसदीय क्षेत्र में इनेलो के पक्ष में एकतरफा माहौल है।

उन्होंने कहा कि आज पूरे हरियाणा में भाजपा से लोग पूरी तरह से खफा हैं, क्योंकि भाजपा ने केवल झूठे वायदों के सहारे ही लोगों को गुमराह किया। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में लोग बिजली, पानी, सड़क व परिवहन जैसी मूलभूत सुविधाओं से महरूम रहे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हैं और स्कूलों मेंं पर्याप्त शिक्षकों की कमी भी है, जिससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति से बच्चे परहेज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के कार्यकाल में ही हरियाणा का समुचित विकास हुआ था, जिसे लोग अब भी याद कर रहे हैं। इनेलो प्रत्याशी संदीप लोट ने कहा कि रानियां हलके के मतदाताओं से उन्हें भरपूर प्यार और सहयोग मिल रहा है, जिसके चलते वे दावा कर सकते हैं कि सिरसा संसदीय सीट पर इनेलो रिकॉर्ड मतों से विजयी होगी। इस मौके पर उनके साथ इनेलो जिला प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा, सुभाष नैन सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story