सिरसा: इनेलो प्रत्याशी संदीप लोट के समर्थन में कांता चौटाला ने संभाली कमान

सिरसा: इनेलो प्रत्याशी संदीप लोट के समर्थन में कांता चौटाला ने संभाली कमान
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: इनेलो प्रत्याशी संदीप लोट के समर्थन में कांता चौटाला ने संभाली कमान


सिरसा: इनेलो प्रत्याशी संदीप लोट के समर्थन में कांता चौटाला ने संभाली कमान


विभिन्न गांवों में किया तुफानी दौरा, वोटों की अपील की

सिरसा,21 मई (हि.स.)। वरिष्ठ इनेलो नेत्री व इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला की धर्मपत्नी कांता चौटाला ने मंगलवार को ऐलनाबाद व रानियां हलके के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर इनेलो प्रत्याशी संदीप लोट के समर्थन में मतदाताओं से वोटों की अपील की। इस दौरान गांव लुदेसर, जमाल, गुडियाखेड़ा, माधोसिंघाना, मल्लेकां, संतनगर, बणी, बालासर, खारियां व पन्नीवाला मोटा में इनेलो के समर्थन में वोटों की अपील की।

उन्होंने कहा कि इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला व इनेला के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने सदैव गरीब, कमेरे, किसान, महिलाएं, व्यापारी, युवाओं के साथ सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं बनाकर उन्हें लाभान्वित किया। उन्होंने कहा कि सिरसा के सर्वांगीण विकास के लिए इनेलो ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जिसमें हरियाणा व हरियाणावासियों के विकास की भावना निहित है। इनेलो नेत्री कांता चौटाला ने कहा कि सिरसा की जनता ने पहले कांग्रेस को अपना समर्थन दिया था और बाद में कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के चलते भाजपा पर भरोसा जताया था मगर पिछले दस सालों के दौरान भाजपा ने भी कांग्रेस की राह पर चलते हुए सभी वर्गों के विकास की बजाए विनाश करने का काम किया।

कांता चौटाला ने कहा कि इन राजनीतिक दलों के ठीक विपरीत इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने किसान हितों के लिए हरियाणा विधानसभा से इस्तीफा देकर पूरे देश में मिसाल कायम की। उनके संघर्ष के बूते ही अब जनता का भी यह नैतिक फर्ज है कि वे भी संघर्षशील पार्टी को विजयी बनाएं। इस जनसंपर्क अभियान में उनके साथ इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला, कार्यकारी जिलाध्यक्ष धर्मवीर नैन, डबवाली हलकाध्यक्ष विनोद अरोड़ा, रानियां हलकाध्यक्ष सुभाष नैन, विनोद बेनीवाल, महेंद्र बाना, गुरविंद्र सिंह गिल सरपंच व हरजीत सिंह हैप्पी आदि पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story