एचटेट की परीक्षा देने बठिंडा से साइकिल से पहुंचा सिरसा
सिरसा, 3 दिसंबर (हि.स.)। शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजाब के बठिंडा से एक युवक साइकिल पर सवार होकर सिरसा पहुंचा। उसने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं कर रही है। उसे उम्मीद है कि हरियाणा में नौकरी जरूर मिलेगी।
पंजाब के बठिंडा से साइकिल पर सिरसा पहुंचे बेरोजगार युवक का नाम सुखदीप सिंह है। उसका कहना है कि पंजाब में 15 सालों से फिजिकल एजुकेशन की पोस्ट नहीं निकाली गई है। इसलिए वह हरियाणा में नौकरी करने के लिए एचटेट की परीक्षा देने साइकिल पर सिरसा आया है। सुखदीप का कहना है कि पंजाब सरकार रोजगार देने के नाम पर झूठ बोल रही है।
मुख्यमंत्री हर रोज सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर लोगों को गुमराह करते हैं कि पंजाब सरकार बेरोजगारों को रोजगार दे रही है। असल में ऐसा कुछ भी नहीं। पंजाब में बड़े पैमाने पर युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। उसका दावा है कि पिछले दिनों सरकार ने झूठ बोला कि पंजाब के 31 हजार युवाओं को नौकरियां दी गई हैं। सुखदीप का कहना है कि पंजाब में लाखों पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार हैं। सुखदीप को उम्मीद है कि उसे हरियाणा में उसे नौकरी अवश्य मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।