सिरसा: एचएसजीपीसी के सील किए खाते खोले सरकार: प्रकाश साहुवाला
बोले, सामाजिक व मानवीय विकास से जुड़े कार्य हो रहे प्रभावित
सिरसा, 12 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वरिष्ठ सदस्य स. प्रकाश सिंह साहुवाला ने राज्य सरकार से कमेटी के सील किए गए खाते को अविलंब आरंभ करने की मांग की है। शुक्रवार को जारी बयान में स. प्रकाश सिंह साहुवाला ने कहा कि कमेटी सदैव मानवीय व सामाजिक विकास से जुड़े मुद्दों पर प्रभावशाली तरीके से मदद करने में पहल
करती है। इसी कड़ी में कमेटी ने पूर्व में सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना के संकटकाल में प्रभावितों को भोजन व अन्य आवश्यक संसाधन मुहैया करवाए। इतना ही नहीं पिछले समय हरियाणा के अनेक जिलों में आई बाढ़ से राहत दिलाने के लिए किसानों को आवश्यक सहायता दी गई तथा समय-समय पर कैंसर जैसी क्रोनिक बीमारी के समुचित उपचार के लिए प्रभावितों को चैक भी बांटे। स.प्रकाशसिंह साहुवाला ने कहा कि समाज के जरूरतमंदों की सहायक के तौर पर विशिष्ट कार्य करने वाली हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के धार्मिक मसलों में सरकार कम से कम दखल दे और सील किए गए खातों को तुरंत खोले ताकि मानवीय व सामाजिक विकास के कार्यों को पुन:आरंभ किया जा सके। उन्होंने कहा कि कमेटी सदैव जरूरतमंद लोगों के साथ हर परिस्थिति में खड़ी है और उनकी मदद के प्रमुख उद्देश्य से कभी पीछे नहीं हटेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।