नेशनल हाईवे-9 पर हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, 20 घायल
सिरसा, 13 मई (हि.स.)। सिरसा के बस स्टैंड से गुरुग्राम के लिए रवाना हुई हरियाणा रोडवेज की एक बस नेशनल हाईवे-9 पर एक ट्रक की टक्कर के बाद गांव फूलका के पास पलट गई। इस हादसे में चालक-परिचालक सहित करीब 20 यात्री घायल हुए हैं। इनमें पांच बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
सोमवार दोपहर को बस स्टैंड से गुरुग्राम जाने के लिए रोडवेज की एक बस रवाना हुई थी। जब यह बस नेशनल हाईवे 9 पर फूलकां के पास पहुंची तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बस को टक्कर मार दी। जिससे बस बेकाबू होकर नीचे जा गिरी और पलट गई। बस पलटते ही चोरों तरह चीख पुकार की आवाजें सुनाई देने लगी। राहगीरों ने बस सवार लोगों को निकाला। हादसे में बस में सवार चालक-परिचालक सहित 20 लोगों को चोटें आई हैं। इनमें पांच बच्चे भी शामिल हैं। घटना की सूचना डिंग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद एनएच-9 पर जाम लग गया।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश डावर/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।