हरियाणा में पंजाबी भाषा को दूसरी भाषा के दर्जे की मांग को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन
सिरसा,21 फरवरी (हि.स.)। पंजाबी भाईचारे की तरफ से बुधवार को पंजाबी भाषा को लेकर डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा गया। गुरचरण सिंह व स्वर्ण सिंह विर्क ने बताया कि हरियाणा में पंजाबी भाषा को दूसरी भाषा का दर्जा दिया जाए।
उन्होंने बताया कि मांग पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि पंजाबी भाषा के विकास के लिए पंजाबी यूनिवर्सिटी स्थापित की जाए, तीन भाषा फार्मूला लागू करते हुए तीसरी कक्षा से पंजाबी भाषा की पढ़ाई अनिवार्य की जाए, 11 विद्यार्थियों वाली शर्त स्कूलों में खत्म की जाए, हर स्कूल में पंजाबी की पढ़ाई का प्रबंध किया जाए,जो स्कूल इसको नहीं मानता उसकी मान्यता रद्द की जाए, एसडीएम,डीसी, कचहरी में पंजाबी में तरजमा का प्रबंध किया जाए, सड़कों पर लगे मील पत्थर व बोर्ड पंजाबी भाषा में लिखे जाएं। उन्होंने बताया कि उक्त मांगों को लेकर पहले भी कई बार मांग सरकार से कर चुके है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अगर पंजाबी भाषा की इसी प्रका अनदेखी होती रही तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने सरका रसे मांग की कि इसी शिक्षा सत्र से उक्त मांगों को लागू किया जाए
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।