सिरसा: कांग्रेस सरकार बनने पर शहीद किसानों-मजदूरों के परिवारों में एक-एक सरकारी नौकरी देंगे: दीपेन्द्र हुड्डा
24 दिसंबर की किसान-मजदूर आक्रोश रैली ऐतिहासिक होगी
दीपेन्द्र हुड्डा ने रैली की तैयारियों के लिये प्रमुख नेताओं व कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली
सिरसा, 10 दिसंबर (हि.स.)। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने रविवार को कालांवाली व रानियां हलके में विभिन्न स्थानों पर जनसभाएं कर किसान आंदोलन के दौरान 750 शहीद किसान-मजदूरों की याद में आगामी 24 दिसंबर को सिरसा में होने वाली किसान-मजदूर आक्रोश रैली का न्योता दिया और प्रमुख नेताओं व कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान अपने 750 किसानों का बलिदान हमेशा याद रखेगा। सरकार यदि ये समझती है कि किसान आंदोलन के दौरान अपनी जान की कुर्बानी देने वाले अन्नदाताओं को देश भूल जाएगा तो ये सरकार की बड़ी गलतफहमी है।
किसान आंदोलन में शहीद किसानों का बलिदान हम व्यर्थ जाने नहीं देंगे। किसान-मजदूर आक्रोश रैली के जरिए इस सरकार को 750 किसानों के बलिदान की याद दिलाते हुए किसानों व सरकार के बीच हुए समझौते को लागू करने के लिए मजबूर करेंगे। जनसभाओं में उमडी भीड का उत्साह देखकर दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास हो गया है कि 24 दिसंबर की रैली ऐतिहासिक होगी।
एक साल से ज्यादा समय तक चले किसान आन्दोलन को बदनाम करने की अनेकों साजिश रची गई और आंदोलनरत किसानों की छवि को धूमिल करने की कोशिश होती रही। लेकिन किसान-मजदूर की ताकत ने अहिंसा, अनुशासन व शांति के रास्ते पर चलकर इस अहंकारी सरकार को झुकाने का काम किया था। सरकार की वादाखिलाफी से आज देश का किसान अपने आपको छला हुआ और ठगा हुआ महसूस कर रहा है। अब आगामी चुनावों में देश के किसान-मजदूर इस अहंकारी सरकार को सत्ता से बाहर करने का काम करेंगे। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने संकल्प दिलाया कि अगले हरियाणा दिवस पर प्रदेश में ऐसी सरकार बनेगी जहां किसान का देश में सबसे ज्यादा मान-सम्मान होगा।
ऐसी सरकार बनेगी जो हरियाणा में सबसे ज्यादा रोजगार देने में नंबर 1 होगी। ऐसी सरकार बने जो हर घर में 300 यूनिट फ्री बिजली देने का काम करेगी। ऐसी सरकार बनेगी जो अगले 1 नवंबर से हरियाणा के हर बुजुर्ग को 6000 रुपये बुढापा पेंशन देगी। ऐसी सरकार बनेगी जो कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम और पंजाब स्केल देने का काम करेगी। ऐसी सरकार बने जो गरीबों को दोबारा से 100 गज के प्लाट की स्कीम शुरु कर उन प्लॉट पर 2 कमरे का सरकारी मकान बनवाकर देने का काम करेगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. के. वी. सिंह, जसवंत कसवां,दलीप छापोला,पूर्व सांसद सुशील इंदौरा, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, डॉ. वीरेंद्र सिवाच, सुमित बेनीवाल,अमीरचंद चावला, संतोष बेनीवाल, हनुमान जाखड,गजनन्द सोनी,विशाल वर्मा, मास्टर अजीत सिंह,समेत बडी संख्या में स्थानीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।