सिरसा: हर पात्र व्यक्ति तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ: सांसद सुनीता दुग्गल

सिरसा: हर पात्र व्यक्ति तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ: सांसद सुनीता दुग्गल
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: हर पात्र व्यक्ति तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ: सांसद सुनीता दुग्गल


सिरसा,28 नवंबर (हि.स.)। सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने मंगलवार को सिरसा के केंद्रीय विद्यालय नंबर 2, गांव अरनिया वाली, निरबाण, लुदेसर व नाथूसरी चौपटा में 32.15 लाख रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया। यह सभी कार्य एमपी लैड योजना के तहत करवाए गए हैं। ग्रामीणों ने सांसद का फूलमालाएं व पगड़ी पहना कर स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखीं, जिस पर सांसद ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

सांसद दुग्गल ने कहा कि आज के बच्चे आने वाले समय के अधिकारी, नेता, अधिवक्ता, इंजीनियर, डॉक्टर व अध्यापक होंगे। इसलिए बच्चे अपनी शिक्षा व अपने लक्ष्य के प्रति सदैव सचेत रहें। जब बच्चे अच्छी तरह से शिक्षा ग्रहण करेंगे, तभी हमारा देश व क्षेत्र तरक्की करेगा। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि हमारे देश के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो। यह तभी संभव हो सकेगा जब शैक्षणिक इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों में हर संभव सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। सरकार द्वारा स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले परिवारों की बेटियों के लिए मुफ्त शिक्षा की घोषणा की है।

सांसद ने कहा कि आज गरीब वर्ग तक सरकार की योजनाओं पहुंच रही हैं। उज्ज्वला योजना एक बार फिर शुरू की गई है ताकि कोई भी गैस सिलेंडर से वंचित न रहे। इसके अलावा सरकार द्वारा जन धन योजना के तहत खाता खोले गए थे, जिनसे सीधे योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिल रहा है। किसानों का मुआवजा या फसल बीमा योजना की राशि सीधे बैंक खातों में पहुंच रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story