ग्रामीणों ने चोरी की घटनाओं के विरोध में ग्रामीणों ने दिया धरना
सिरसा,14 जनवरी (हि.स.)। चोरी और गुंडागर्दी की घटनाओं से गुस्साए गांव झोरडनाली के ग्रामीणों ने रविवार को सड़क पर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। घटना की सूचना मिलते पर सदर थाना प्रभारी सुखदेव सिंह मौके पहुंचे और ग्रामीणों से जाम खोलने का अनुरोध किया। ग्रामीणों ने पुलिस की एक न सुनी और कहा कि जब तक पुलिस चोरों को गिरफ्तार नहीं करती तब तक ग्रामीण जाम नहीं खोलेंगे।
जानकारी के अनुसार गांव झोरड़नाली में शनिवार रात चोरी की करीब छह वारदातें हुईं। चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़कर हजारों की नगदी व सामान चुरा लिया। इसके अलावा खेतों से ट्यूबवैल की तारें भी चुराई। सुबह ग्रामीणों को चोरी की घटनाओं का पता चला तो रोष स्वरूप उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे जिला पार्षद प्रतिनिधि सुनील कबीरा का कहना है कि आए दिन गांव में चोरी की घटना हो रही हैं।
इस क्षेत्र में पांच किलोमीटर की दूरी में 6-7 गांव पड़ते हैं, सभी गांव में हर रोज चोरी की घटनाएं हो रही है।उन्होंने बताया कि गांव के रोड पर रात को काफी युवा सड़क किनारे शराब पीते हैं और हुड़दंगबाजी करते हैं। ये आने जाने वाले राहगीरों को लूटते भी हैं। इस प्रकार की कई घटना हो चुकी है। बीती रात ही गांव आ रहे एक व्यक्ति को इन युवकों ने राड मारी। ग्रामीण कहना है कि वह लगातार हो रही अपराधी घटनाओं से तंग आ चुके हैं। पुलिस भी कुछ नहीं करती।
रात को पुलिस कभी गांव में गश्त करने नहीं आती। अपराधी तत्व रात को शराब पीके सड़कों पर बोतल फेंक देते हैं।ग्रामीणों कहना है कि जब तक पुलिस चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लगती और चोरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार नहीं करती तब तक धरने पर बैठे रहेंगे। मौके पर पहुंचे थाना सदर प्रभारी सुखदेव ने ग्रामीणों से कहा कि वह पुलिस का सहयोग करें। जल्द ही पुलिस चोरों का पता लगा लेगी। ग्रामीणों ने पुलिस को 10 दिन का समय दिया है और कहा कि जब तक चोरों का पता नहीं चलता वे यहां से नहीं खड़े होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।