सिरसा: गोपाल कांडा व मीनू बेनीवाल भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर की लगाएंगें नैया पार
सिरसा, 11 अप्रैल (हि.स.)। चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर के तरकश में तीरों की संख्या बढ़ती जा रही है। उनके तरकश में कुछ ऐसे तीर भी आ गए हैं, जो अशोक तंवर के लिए सिद्धहस्त साबित होने वाले हैं। ऐसे ही दो चेहरे हैं सिरसा के विधायक गोपाल कांडा और ऐलनाबाद के प्रखर समाजसेवी मीनू बेनीवाल। दोनों के ही नामों की सिरसा में खूब तूती बोलती है।
विधायक गोपाल कांडा पहले से ही अपनी पार्टी हलोपा का समर्थन बीजेपी को दे चुके हैं और आने वाली 14 अप्रैल को वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर को खुला समर्थन देने की घोषणा करेंगे। मीनू बेनीवाल का पूरे जिला में जोरदार प्रभाव है। बीते दिवस मीनू बेनीवाल ने गांव तरकांवाली में अपने समर्थकों के साथ बैठक करके उनकी राय जानी। हजारों कार्यकर्ताओं ने उनको खुला समर्थन देते हुए फैसला लेने की बात कही।
मीनू बेनीवाल ने कहा कि वे खुले तौर पर अशोक तंवर को समर्थन देंगे और उनकी जीत को सुनिश्चित करने का भरपूर प्रयास करेंगे। गौरतलब है कि मीनू बेनीवाल एक समाजसेवी के तौर पर अपनी पहचान रखते हैं और चुनाव प्रबंधन को लेकर उनका लंबा अनुभव है। वर्ष 2022 के अक्टूबर में हुए आदमपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के लिए उनका प्रभावी सहयोग था जिसमें भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस के उम्मीदवार जयप्रकाश को करीब 15 हजार मतों के अंतर से परास्त किया था।
इससे पूर्व अक्टूबर 2021 में ऐलनाबाद उपचुनाव में भी मीनू बेनीवाल ने भाजपा के लिए प्रचार किया और चुनाव प्रबंधन संभाला। ऐलनाबाद विधानसभा में उनका अच्छा खासा प्रभाव है और पिछले लंबे समय से वे ऐलनाबाद में सक्रिय हैं। राजस्थान के भादरा विधानसभा में मीनू बेनीवाल ने भाजपा के उम्मीदवार संजीव बेनीवाल के लिए प्रचार किया था। मीनू बेनीवाल ऐलनाबाद ही नहीं बल्कि हरियाणा और राजस्थान में प्रमुख समाजसेवी के तौर पर सक्रिय हैं। गौसेवा के प्रति विशेष जुड़ाव रखने वाले मीनू बेनीवाल ने अनेक गौशालाओं के लिए दिल खोलकर दान दिया वहीं ऐलनाबाद के टेल पर बसे गांवों में सिंचाई जल पहुंचाने की व्यवस्था की। उन्होंने युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए अनेक गांवों में जिम स्थापित किए वहीं उनके पढ़ने.लिखने के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए गांवों में पुस्तकालयों की व्यवस्था भी करवाई।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।