सिरसा: गौ सेवा ही सबसे उतम सेवा है: बिजली मंत्री रणजीत सिंह

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: गौ सेवा ही सबसे उतम सेवा है: बिजली मंत्री रणजीत सिंह


बिजली मंत्री ने गौशालाओं में अनुदान राशी के चेक किये वितरित

सिरसा,20 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह शनिवार को रानियां हल्के में स्थित अनेक गोशालाओं में पहुंचे। उन्होंने सरकार की तरफ से गऊ माता के रखरखाव के लिए जारी कि गई अनुदान राशी के चेक वितरित किये। इस दौरान उपस्थित सभी गो भक्तो के द्वारा मंत्री रणजीत सिंह का रानियां गौशाला में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।

रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री गोसेवा को लेकर पूरी तरह से सजग है और प्रदेश सरकार द्वारा गौ सेवा आयोग के बजट में दस गुणा बढ़ोतरी की गई है जोकि अब यह बढकर 400 करोड़ रुपये हो गया है। इसी में प्रदेशभर की गौशालाओं के लिए करोड़ों रुपये की धनराशि वितरित की जा रही है। बिजली मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा हर साल गो माता के रख रखाव के लिए करोडो रुपयों की ग्रांट राशी वितरित की जाती है, तांकि किसी भी व्यक्ति को जानमाल का नुकसान ना पहुंचे और जिससे पशुओं का भी अच्छे तरीके से रखरखाव हो सके । प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह से 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि यह उत्साह हिंदुस्तान के इतिहास में सबसे बडा उतसाह है जिसे देश के हर क्षेत्र में बडी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है । अनेक कुर्बानियों और बहुत ही लम्बी लडाई के बावजूद हम सभी लोगों को यह सुनहरी अवसर प्रदान हुआ है । देश के ऐसे अनेक मामले है जो माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा हल किये गये है ।

22 जनवरी को आयोजित होने वाले प्रान प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सभो लोगों में बहुत ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है और सभी देशवासियों ने प्रधान मंत्री के संदेश को मन से माना है । इस मौके पर ओम प्रकाश पोपली ब्लॉक प्रधान रानियां हरियाणा राज्य गौशाला, बलवान जांगडा,ललित पोपली(गोलडी), सतपाल मिढा,निर्मल सिंह बसरा, कमल बांसल, संदीप मितल,सुरेश सिंगला, नपा के वाईस चैयरमेन रमेश कुमार बब्बी, पार्षद निक्का चीमा, पार्षद प्रतिनिधि गुरचरण सिंह, पार्षद बलजीत सिंह, पार्षद मलकीत सिंह, सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।(छाया:रमेश डावर)

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story