सिरसा: गोबिंद कांडा को ज्ञापन देकर भगवान वाल्मीकि आश्रम के लिए मांगी भूमि

सिरसा: गोबिंद कांडा को ज्ञापन देकर भगवान वाल्मीकि आश्रम के लिए मांगी भूमि
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: गोबिंद कांडा को ज्ञापन देकर भगवान वाल्मीकि आश्रम के लिए मांगी भूमि


कहा- विधायक गोपाल कांडा की ओर से आश्रम के लिए सरकार से की जाएगी सिफारिश

आश्रम के लिए कांडा परिवार की ओर से दी जाएगी भगवान वाल्मीकि की प्रतिमा

सिरसा, 16 दिसंबर (हि.स.)। वाल्मीकि समाज की ओर से शनिवार को डबवाली रोड़ पर आदि कवि भगवान वाल्मीकि आश्रम के लिए भूमि उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सिरसा के विधायक गोपाल कांडा के नाम उनके अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा को सौंपा। गोबिंद कांडा ने उन्हें आश्वसान दिया कि विधायक की ओर से सरकार के समक्ष उनकी मजबूती के साथ पैरवी और सिफारिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि आश्रम की जगह निर्धारित होने पर आश्रम के लिए कांडा परिवार की ओर से भगवान वाल्मीकि की मूर्ति दी जाएगी।

वाल्मीकि समाज की ओर से संजूबाला एडवोकेट, तुलसी अनुपम, कर्मजीत टॉक, आशु कोचर, कुलदीप प्रधान, दीपक वाल्मीकि, शिशुपाल, प्रहलाद मेघनाथ, अशोक चिंडालिया, सुरेश चौहान, प्रेम कुमार अटवाल, सुभाष पंवार, राजन सहोत्रा, राकेश सहोत्रा, विजय रिंकू, काकू सहोत्रा आदि रानियां रोड श्री बाबा तारा जी कुटिया परिसर स्थित एमडीएलआर कार्यालय में पहुंचे और डबवाली रोड़ पर आदि कवि भगवान वाल्मीकि आश्रम के लिए भूमि उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के नाम एक ज्ञापन उनके अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा को सौंपा। उन्होंने कहा कि इस आश्रम में भगवान वाल्मीकि से संबधित साहित्य, ग्रंथ रखे जाएंगे और बच्चों के लिए लाइब्रेरी भी स्थापित की जाएगी।

वाल्मीकि समाज की ओर से कहा गया कि आश्रम में समाज के बच्चों को योग शिक्षा प्रदान क राई जाएगी, हवन यज्ञ और सत्संग का आयोजन होगा ताकि बच्चों में धर्म के प्रति सेवा भाव उत्पन्न हो। इस पर गोबिंद कांडा ने कहा कि समाज एक अच्छे प्रयास की ओर कदम रख रहा है। विधायक गोपाल कांडा की ओर से सरकार के समक्ष उनकी मजबूती के साथ पैरवी और सिफारिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि आश्रम की जगह निर्धारित होने पर आश्रम के लिए कांडा परिवार की ओर से भगवान वाल्मीकि की मूर्ति दी जाएगी। इसके लिए समस्त वाल्मीकि समाज की ओर से कांडा परिवार का आभार व्यक्त किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश /संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story