सिरसा: गौ तस्करी के बढते मामलों पर गौ रक्षा बजरंग दल ने किया प्रदर्शन

सिरसा: गौ तस्करी के बढते मामलों पर गौ रक्षा बजरंग दल ने किया प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: गौ तस्करी के बढते मामलों पर गौ रक्षा बजरंग दल ने किया प्रदर्शन


सिरसा,1 जुलाई(हि.स.)। गौ रक्षा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार दोपहर गौ तस्करी के बढ़ते मामलों को लेकर लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम डीसी आरके सिंह को ज्ञापन सौंपा।

जिला गौ रक्षा प्रमुख अश्विनी योगी का कहना है कि सिरसा जिले में मौजूद गौशालाओं की संख्या और वहां पर मौजूद गौवंश प्रबंधन के संसाधन की संख्या सार्वजनिक की जाए ताकि कोई भी गौशाला बेसहारा गौवंश को लेने में आनाकानी ना कर पाएं। गौशालाओं की रिपोर्ट हर 3 महीने में मीडिया के माध्यम से आम जन तक पहुंचाई जाए। विशेष परिस्थितियों में किसी गौशाला में गौवंश की मौजूदा संख्या में फेर बदल होता हैं तो उसकी प्रशासनिक जांच हो।उन्होंने कहा कि सड़कों पर घूम रहे गौवंश हेतु एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया जाए। जिस पर शिकायत कर बेसहारा गौवंश को तुरन्त इन्सान दिलाया जाए व संबंधित गौशाला तक पहुंचाया जा सके। अश्वनी योगी का कहना है कि शहर के नजदीक मौजूद हड्डा रोडियां एयर फोर्स सुरक्षा हेतु राष्ट्रीय खतरा है, जो एयर फोर्स के विमानों को दुर्घटना ग्रस्त कर राष्ट्र को विषम परिस्थितियों में खड़ा कर सकती हैं।अत: इन अवैध हड्डा रोडियों व गौ तस्करी के माफियाओं के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। सिरसा जिले में एक बड़ा अभियान चलाकर सड़कों पर घूम रहे गौवंश की गिनती व मार्किग कर जल्द से जल्द सार्वजनिक करें व उचित कदम उठाकर उन्हें गौशाला तक लिखित रूप से आदेश देकर पहुंचाएं। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में गौ रक्षा बजरंग दल की सदस्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story