सिरसा: गीता की सार्वभौमिकता एवं सार्थकता निस्संदेह भारत को गौरवशाली बनाती है : बीईओ कृष्ण लाल

सिरसा: गीता की सार्वभौमिकता एवं सार्थकता निस्संदेह भारत को गौरवशाली बनाती है : बीईओ कृष्ण लाल
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: गीता की सार्वभौमिकता एवं सार्थकता निस्संदेह भारत को गौरवशाली बनाती है : बीईओ कृष्ण लाल


सिरसा, 7 दिसंबर (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव 2023 के उपलक्ष्य में शिक्षा विभाग द्वारा गीता पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं वरिष्ठ वर्ग में करवाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नोडल अधिकारी प्रदीप मदान ने की।

मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार ने कहा कि आज के भौतिकवादी युग मे बच्चों को गीता का पठन और पाठन सतत् रुप से करना चाहिए जिससे भारत पुन: विश्व गुरु बन सके। प्रतियोगिता के तहत वरिष्ठ वर्ग में भाषण प्रतियोगिता में जीआरजी प्रथम रहा, द्वितीय स्थान पर राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कोटली तथा तृतीय स्थान पर पुलिस लाइन स्थित डीएवी के बच्चे रहे। श्लोकोच्चारण में वरिष्ठ वर्ग में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटली प्रथम, डीएवी पुलिस लाइन द्वितीय तथा जीआरजी स्कूल के बच्चे तृतीय स्थान पर रहे। निबंध लेखन में एसएस जैन प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भावदीन द्वितीय, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटली के बच्चे तृतीय पर रहे।

इसी प्रकार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटली के बच्चे प्रथम, डीएवी पुलिस लाइन के बच्चे द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरमाई कलां के बच्चे तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा संवाद प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग मे प्रथम स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय कोटली व डीएवी पुलिस लाइन के बच्चे द्वितीय स्थान पर रहे। पेंटिंग प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महाबीर दल के बच्चे प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भावदीन के बच्चे द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरमाई कलां के बच्चे तृतीय स्थान पर रहे।

पखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता समन्वयक हरिओम भारद्वाज ने बताया कि जो विद्यार्थी खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे हैं वे 13 व 14 दिसंबर को जिला स्तर पर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में खंड सिरसा का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर सुभाष लाल पंवार, भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष प्रमोद मोहन गौतम, मुख्याध्यापक सुमन गौतम, नीलम प्राचार्य, देवकी नंदन, प्राचार्य द्रोणप्रसाद कोईराला, चिमन लाल भारतीय, डा. सीमा कंबोज, पुष्पा देवी, नीरु शर्मा, डा. सुमन बाला, डा. प्रियंका परिहार, सुमन सोनी, किरण, सतपाल, सीमा कामरा, करनैल चंद कंबोज, सुरेंद्रा देवी, चौ. दयाल चंद, सुनीता रानी, रामनिवास शास्त्री, देवेंद्र शर्मा तथा विशेष रूप से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर के प्राचार्य सुभाष लाल एवं करनैल चंद कंबोज तथा स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश /संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story