सिरसा: गणतंत्र दिवस समारोह में डिप्टी सीएम ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

सिरसा: गणतंत्र दिवस समारोह में डिप्टी सीएम ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: गणतंत्र दिवस समारोह में डिप्टी सीएम ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज


सिरसा, 26 जनवरी (हि.स.)। बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इससे पहले डिप्टी सीएम ने शहीद स्मारक और स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्र्गान से गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ हुआ। स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे उपस्थित जन प्रफुल्लित हो उठे। डिप्टी सीएम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा की और छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया। इस दौरान विभिन्न सरकारी विभागों की झांकियां निकाली गईं। परेड में महिला पुलिस गृह रक्षी बल और एनसीसी टुकड़ियों ने भाग लिया। इसके अलावा डिप्टी सीएम ने विभिन्न सरकारी विभागों में सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। मुख्य समारोह स्थल के आसपास करीब 900 पुलिस कर्मचारी सुरक्षा में तैनात रहे। शहर के हर चौक-चौराहे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story