सिरसा: फसल उठान कार्य में लाएं तेजी, कोताही नहीं होगी बर्दाश्: आर के सिंह

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: फसल उठान कार्य में लाएं तेजी, कोताही नहीं होगी बर्दाश्: आर के सिंह


उपायुक्त आर.के सिंह ने सिरसा अनाज मंडी व एफसीआई गोदाम का किया निरीक्षण

सिरसा, 16 अप्रैल (हि.स.)। मंडियों में फसल के उठान कार्य में तेजी लाई जाए ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई परेशानी न हो। उठान कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्य के लिए जो भी जरुरी व्यवस्था हो, उसको पूरा किया जाए। ये निर्देश उपायुक्त आर.के सिंह ने मंगलवार को अनाज मंडी सिरसा के निरीक्षण के दौरान दिए। इस दौरान एसडीएम राजेंद्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

उन्होंने अनाज मंडी में उठान कार्य की व्यवस्था बारे अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गेहूं की फसल का साथ की साथ उठान होना चाहिए। उठान के अभाव में मंडी में कोई भी अव्यवस्था न बनें। उन्होंने अधिकारियों को उठान के लिए लगाए गए वाहनों की रिपोर्ट तलब करते हुए कहा कि जरुरत अनुसार गाड़ियों की संख्या बढाई जाए। इस दौरान उन्होंने मंडी एसोसिएशन प्रधान व आढतियों को भी इस कार्य में सहयोग करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को मंडी में पेयजल, साफ-सफाई व अन्य जरुरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने बारे दिशा-निर्देश दिए।

इसके उपरांत उपायुक्त ने एफसीआई के गोदान का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जो भी गाड़ी फसल लेकर आती है, उसे साथ की साथ अनलोड करें। इस दौरान उन्होंने गोदाम में आ रही गेहूं को भी बारिकी से देखा और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल को उतारने में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोई भी ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश /संजीव

Share this story