ऐलनाबाद के मिठनपुरा सरपंच सहित अनेक भाजपा में शामिल
निरंतर भाजपा का कुनबा बढ़ा रही जिलाध्यक्ष निताशा राकेश सिहाग
सिरसा,1 मई(हि.स.)। ऐलनाबाद विधानसभा के गांव मिठनपुरा से सरपंच अजय सोलंकी, मेघाराम सोलंकी, भूराराम, रोहतास छिम्पा, मांगेराम छिम्पा, छोटूराम भाम्भू, लाला राम नायक, लीलूराम, सतनाम सिंह आदि अनेक युवाओं बुजुर्गों को आज भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष निताशा राकेश सिहाग ने भाजपा में शामिल करवाया।
निताशा सिहाग ने भाजपा में शामिल होने वाले सरपंच अजय सोलंकी व अन्य सभी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि पार्टी में उनको पूरा सम्मान मिलेगा। निताशा ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं व उनके द्वारा किए गए कार्यों को अनदेखा नहीं किया जाता। कार्यकर्ता अपने कार्य व मेहनत के दम पर किसी भी उच्च पद तक पहुंच सकता है। यह लोकतांत्रिक व्यवस्था केवल भाजपा में ही है। जिलाध्यक्ष निताशा राकेश सिहाग ने कहा कि भाजपा के बढ रहे कुनबे से दूसरी पार्टियों के पसीने छूट रहे है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में पिछले 10 सालों से भाजपा सरकार द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों व जनहितैषी योजनाओं के चलते आज अंतिम छोर तक के नागरिक को भी लाभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि नौकरी की बात हो या फिर विकास की भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव के कार्य किए है।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।