सिरसा: दुकान में तोड़फोड़ कर व्यक्ति से दो लाख रुपए लूटे, पुलिस जांच में जुटी

सिरसा: दुकान में तोड़फोड़ कर व्यक्ति से दो लाख रुपए लूटे, पुलिस जांच में जुटी
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: दुकान में तोड़फोड़ कर व्यक्ति से दो लाख रुपए लूटे, पुलिस जांच में जुटी


सिरसा,19 दिसंबर (हि.स.)। मेन बाजार में सोमवार देर रात्रि अमृतसर वाली गली में एक व्यक्ति से कुछ आरोपियों ने दुकान में तोड़फोड़ करके 2 लाख रुपए की लूट की। घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस हेल्पलाइन व रानियां थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। मंगलवार को पुलिस इस घटना की जांच में जुटी रही।

रानियां थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि शहर के मेन बाजार में अमृतसरिया वाली गली में एक व्यक्ति से 2 लाख रुपए की लूट हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पाया कि एक दुकान के शीशे टूटे हुए हैं। मौके पर मौजूद व्यक्ति विकास कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी फिरोजाबाद में बताया कि उन्होंने अमृतसरिया वाली गली में एक दुकान को खरीदा है जिनकी रजिस्ट्री सोमवार को होनी थी, जिसको लेकर वह 2 लाख रुपए लेकर आए थे इससे पहले उन्होंने खरीदार को 45 हजार रुपए दे दिए थे। किसी कारण से उनकी दुकान की रजिस्ट्री नहीं हुई। जिसके बाद वह दुकान पर पहुंचे और कुछ लोग दुकान के सामने पहले से ही खड़े थे। दुकान के सामने खड़े व्यक्तियों ने दुकान में तोड़फोड़ करके उनके पास से 2 लाख रुपए की राशि को लूट लिया। उनके साथ मारपीट की है। उन्होंने इस घटना की सूचना को दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अभी किसी पक्ष की ओर से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story