सिरसा: मटदादू पहुंचे जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला
उठाया रोचक खेल मुकाबलों का आनंद
खिलाडियों को किया सम्मानित व प्रोत्साहित
सिरसा,21 फरवरी (हि.स.)। गांव मटदादू में ग्राम पंचायत मटदादू, बीबी साहिब कौर एवं युवा स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में जारी खेल मेले में जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने शिरकत की। इस दौरान खेल मेले में पहुंचने पर जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला का स्वागत युवा जेजेपी के जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मटदादू, गांव के पूर्व सरपंच बलकरण सिंह, पूर्व सरपंच पृथ्वी सिंह, जरनैल सिंह कड़वासरा, राजा सिंह कड़वासरा, समराज सिंह ढिल्लों, गुरतेज सिंह संधु, बिम्मी प्रधान, सतविंद्र संधु, सत्ती संधु व लखविंद्र कड़वासरा ने शॉल ओढाकर किया।
इस मौके पर मुख्यातिथि डॉ. अजय सिंह चौटाला के समक्ष हुए वालीबॉल के फाइन मैच में चैनेवाला पंजाब ने कंदुखेड़ा पंजाब की टीम को पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। विजेता के रूप में चैनेवाला की टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपए व ट्रॉफी मिली जबकि उपविजेता टीम को 7100 रुपए व ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं अंडर-14 आयु वर्ग की कबड्डी में मटदादू ए टीम ने मटदादू बी टीम को पराजित किया। इसी प्रकार अंडर-17 आयु वर्ग में भुर्टवाला ने गांव गंगा को पराजित कर पहला स्थान अर्जित किया। अंडर-19 आयु वर्ग में मटदादू ने गांव गंगा को पराजित कर पहला स्थान हासिल किया। डॉ. अजय सिंह चौटाला ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत की ओर से आयोजित इस खेल मेले के श्रेष्ठ आयोजन के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि जेजेपी भी पूरी ताकत से नशे की बुराई को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से खेलों को बढ़ावा दे रही है और इसी कड़ी में पिछले दिनों जेजेपी की ओर से जिले में क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई गई थी जिसका युवाओं पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा था। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने की जेजेपी की मुहिम जारी रहेगी। इस अवसर पर उनके साथ जेजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, जेजेपी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सर्वजीत मसीतां, जिला प्रेस प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी व नरेंद्र बराड़ आदि पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे। प्रतियोगिता के दौरान ग्राम पंचायत मटदादू के गणमान्यजनों ने जेजेपी के प्रदेश के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला के जन्मदिन पर केक काटकर उनकी दीर्घायु होने की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।