सिरसा: दिग्विजय चौटाला के नेतृत्व में अनेक ने थामा जेजेपी का दामन
चौटाला ने पार्टी ध्वज देकर किया अभिनंदन
सिरसा, 7 नवंबर (हि.स.)। गुरुवार को युवा जेजेपी के जिला उपप्रधान संदीप खैरेकां के प्रयासों से अनेक लोगों ने जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में पार्टी का दामन थामा।
गांव छतरियां में आयोजित एक कार्यक्रम में जेजेपी परिवार में शामिल होने वालों में संपत, कमल, पवन, राजू, वेदपाल, महेंद्र, जस्वंत, कृष्ण, विनोद, प्रियांशु, गगन, राकेश सहित धामु परिवार के अनेक लोग शामिल थे। इन सभी को जेजेपी परिवार में पार्टी ध्वज देकर शामिल करते हुए दिग्विजय चौटाला ने उनका अभिनंदन किया। शुक्रवार 8 दिसंबर को डबवाली में पार्टी की होने वाली सिरसा संसदीय क्षेत्र की नवसंकल्प रैली के लिए ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को न्यौता देने का आह्वान किया। सभी ने जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला को भरोसा दिलाया कि वे पार्टी की नीतियों का ज़्यादा से ज़्यादा प्रचार कर पार्टी को पहले से भी ज़्यादा मज़बूत बनाएंगे। इस अवसर पर युवा जेजेपी के जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मटदादू , हलका प्रधान प्रगट सिंह भीमा, बलकरण सिंह भंगु, निर्मल सिंह मलड़ी व संदीप खैरेकां मु य रूप से मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।