सिरसा: धूमधाम से मनाया जाएगा भाजपा का स्थापना दिवस: निताशा सिहाग

सिरसा: धूमधाम से मनाया जाएगा भाजपा का स्थापना दिवस: निताशा सिहाग
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: धूमधाम से मनाया जाएगा भाजपा का स्थापना दिवस: निताशा सिहाग


कार्यकर्ताओं की लगाई ड्यूटियां, अपने-अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाने का आह्वान

बाबा साहेब की जयंती को लेकर भी कार्यक्रमों की बनाई रूपरेखा

सिरसा, 5 अपै्रल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी 6 अप्रैल को अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है। इसी को लेकर भाजपा लोकसभा कार्यालय में जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष ने स्थापना दिवस व बाबा साहेब की जयंती 14 अप्रैल को लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई।

भाजपा जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग ने बताया कि 6 अप्रैल, 1980 को भाजपा की स्थापना की गई थी और उसके पहले राष्ट्र्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी अटल बिहारी वाजपेयी को मिली थी। पार्टी के स्थापना दिवस पर भाजपा लीडरशिप द्वारा देश भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा का कमल उन लोगों को समर्पित है, जिन्होंने कई पीढिय़ां विचारधारा की सफलता के लिए खपा दी। सिहाग ने बताया कि 6 अप्रैल 1980 को भाजपा की स्थापना हुई थी, 1984 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जहां मात्र दो सीटें ही जीती थीं, वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में उसने 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी। बीजेपी हनुमान जी से प्रेरणा लेती है।

दो से 303 सांसदों का सफर पूरा कर बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी। पार्टी 6 अप्रैल को अपना स्थापना दिवस, 14 अप्रैल को बाबा साहेब डा. भीम राव आंबेडकर की जयंती तक सामाजिक न्याय सप्ताह मनाएगी और इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के फायदों को उजागर करने के लिए बूथ, ब्लॉक और जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

सिहाग ने कहा कि बीते वर्षों में राजनीतिक दलों ने सामाजिक न्याय के नाम पर राजनीति का दिखावा किया और इन दलों के मुखिया जनता का भला करने की बजाय अपने परिवार का ही भला करते रहे। उन्होंने समाज की कतई चिंता नहीं की, जबकि भाजपा सामाजिक न्याय के लिए जीती है। सिहाग ने कहा कि 80 करोड़ गरीबों को बिना भेदभाव मुफ्त राशन मिलना सामाजिक न्याय का ही प्रतिबिंब है। 50 करोड़ गरीबों को बिना भेदभाव 500000 रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलना सामाजिक न्याय की ही सशक्त अभिव्यक्ति है।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story