सिरसा: भगत धन्ना अपनी सच्ची भक्ति से भगवान को प्रकट कर लिया था: डॉ. राजेंद्र कड़वासरा
शिरोमणि भगत धन्ना जी जागृति मंच ने मनाई धन्ना जी की जयंती
सिरसा, 21 अप्रैल (हि.स.)। रविवार को जाट धर्मशाला में शिरोमणि भगत धन्ना जी जागृति मंच के बैनर तले भगत धन्ना जी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ भगत धन्ना जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके व पुष्प अर्पित करके किया गया। सर्वप्रथम भारतीय जाट विकास मंच के महासचिव हनुमान गोदारा ने सभी का स्वागत किया। इसके बाद धन्ना जी के जीवन और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग दर्शन पर सरदार गुरमुख सिंह ने विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिरोमणि भगत धन्ना जी जागृति मंच के अध्यक्ष अमरीक सिंह राही ने कहा कि मंच के गठन का मकसद धन्ना जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि जिले में धन्ना जी नाम पर गुरुद्वारे का निर्माण करवाया जाएगा। जिस पर सभी तालियां बजाकर समर्थन किया और हर प्रकार के सहयोग के लिए आश्वासन दिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को
संबोधित करते हुए भारतीय जाट विकास मंच के प्रधान डॉ. राजेंद्र कड़वासरा ने कहा कि शिरोमणि भगत धन्ना जी के दिखाए गए सामाजिक समानता को बढ़ावा देने के लिए मंच के माध्यम से कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी जातियों व समुदायों का योगदान लेकर धन्ना जी गुरुद्वारा निर्मित किया जाएगा। समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने के लिए शिरोमणि भगत धन्ना जी जागृति मंच की तरफ से जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे। इसी कड़ी में आने वाले दिनों में एक बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा। ताकि लोगों में अच्छा संदेश जा सके। उन्होंने कहा कि धन्ना जी ने जिस प्रकार अपनी सच्ची भगती से भगवान को प्रकट
कर लिया था अगर हम उसी प्रकार संकल्प लें तो सामाजिक कुरीतियों को क्यों नहीं मिटा सकता। हमें आगे आना होगा। मंच का संचालन महेंद्रघणघस ने किया। कार्यक्रम के समापन पर लेक्चरर रवि शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया। इसके बाद आगामी कार्यक्रमों के आयोजनों व गतिविधियों के लिए मंच की 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। इस अवसर पर लखविंद्र सिंह धालीवाल, जसवीर सिंह चहल, शिशपाल झोरड,राकेश सिहाग, विनोद नागर, विनोद सहारण, राज मटू, राजेश चिंडालिया, राम किशन खोथ,विक्रम इंदोरा, रोहताश बैनीवाल, राजपाल कड़वासरा, राज कुमार मेहरिया, कुलदीप शिलू, सुभाष बैनीवाल, बलवीर भांभू, सरपंच गुरचरण सिंह, डॉ. रेशम सिंह, डॉ. मनजीत सिंह, शिंगारा सिंह, लाखविंद्र खिंडा, पाठी सुखविंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।