डॉक्टर की पर्ची के बिना प्रतिबंधित दवाओं को न बेचें मेडिकल स्टोर संचालक : डीजीपी
सिरसा, 13 जनवरी (हि.स.)। बिना किसी डॉक्टर की पर्ची के कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक प्रतिबंधित दवाओं को न बेचे। यह न सिर्फ कानूनी रूप से गलत है। साथ ही इस तरह का व्यवहार लोगों में नशीली दवाओं के प्रयोग को बढ़ाता है। नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम में सभी मेडिकल संचालक अपना सहयोग दें।
यह बातें हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने शनिवार को बरनाला रोड स्थित पंचायत भवन में जिला के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों व उनके प्रतिनिधियों की बैठक में कही। डीजीपी सिरसा में अपने दौरा कार्यक्रम के दूसरे दिन नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम के तहत यह बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में मेडिकल स्टोर संचालक कंधे से कंधा मिला कर अपना सहयोग कर नशा मुक्त समाज बनाने में अहम भूमिका निभाएं। जिले में अन्य नशे के साथ दवाओं का नशा भी प्रचलन में है। ऐसी स्थिति में नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में मेडिकल स्टोर संचालकों का सहयोग कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक समस्या है, इसलिए इसे दूर करने में समाज के सभी लोग मिलकर कार्य करें।
डीजीपी ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने तथा शिक्षा व खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, इसलिए मेडिकल संचालक भी इस अभियान का हिस्सा बन कर, युवाओं का जीवन बचाने में सहयोग करें।
सिरसा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने डीजीपी को जिले में नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम से अवगत करवाया तथा मेडिकल स्टोर संचालकों व मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कहा कि किसी भी अभियान की संपूर्ण सफलता के लिए सहयोग अति आवश्यक है। बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि मेडिकल संचालकों व पुलिस विभाग के बेहतर समन्वय के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जाएगा तथा प्रति माह बैठक कर नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम की समीक्षा की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुमन/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।