सिरसा: 10 साल तक किए अपने पापों को धोने में जुटी प्रदेश सरकार: कुमारी सैलजा
10 साल तक प्रदेश के लोगों को कष्ट देने वाले लोकसभा की हार के बाद बदलने लगे अपने निर्णय
भाजपा के छलावे में अब नहीं आएंगे प्रदेश के लोग, अक्टूबर में बनाएंगे कांग्रेस की सरकार
सिरसा,14 जून (हि.स.)। भाजपा की प्रदेश सरकार ने 10 साल तक हरियाणा के लोगों को एक के बाद एक कष्ट देने का रिकॉर्ड बनाया। अब लोकसभा चुनाव में हुई करारी हार के बाद राज्य सरकार बैकफुट पर है। अपने दस साल के कांडों पर पर्दा डालने की हर संभव कोशिश में जुटी है। जितने भी जनविरोधी फैसले लिए गए, एक के बाद एक उन्हें पलट रही है। लेकिन, प्रदेश की जनता अब इनके झलावे में आने वाली नहीं है और अक्टूबर में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए जी-जान से जुट गई है।वे शुक्रवार को सांसद बनने के बाद सिरसा लोकसभा के कालांवाली व डबवाली विधानसभा क्षेत्र के समर्थकों व कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए उन्हें संबोधित कर रही थी।
उन्होंने कालांवाली व डबवाली में कार्यकर्ताओं से कहा कि सिरसा लोकसभा से मिली बड़ी जीत के लिए वे हर मतदाता की आभारी हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि 2014 में प्रदेश की सत्ता में आसीन होते ही भाजपा ने जनविरोधी फैसले लेने का रिकॉर्ड कायम कर दिया। प्रदेश के लोग सरकार के फैसलों के खिलाफ आवाज उठाते तो पुलिसिया बल का प्रयोग कर उनकी आवाज को दबाने का कुत्सित प्रयास किया गया। कभी कर्मचारियों को जेलों में डाला गया तो कभी सरपंचों को लहूलुहान कर दिया। कभी किसानों को गिरफ्तार कर लिया तो कभी कमेरे, अनुसूचित, पिछड़ों के हकों पर डाला डालने का प्रयास किया गया। नव निर्वाचित लोकसभा सांसद ने कहा कि प्रदेश के बहादुर लोग एक के बाद बाद इनके जुल्म सहते रहे और इन्हें सत्ता से चलता करने के लिए उपयुक्त समय का इंतजार करते रहे।
कुमारी सैलजा ने कहा कि इसी भाजपा सरकार ने प्रदेश में रजिस्ट्री बंद की। कृषि योग्य जमीन की खरीद-फरोख्त आम आदमी न कर सके, इसलिए भारी भरकम नियमों की शर्त लगा दी। अपनी मेहनत की कमाई से शहरों में घर बनाने का सपना पूरा करने वालों के अरमान एक ही झटके में बुल्डोजर चलाकर धाराशाही कर दिए। उनकी जीवन भर की कमाई से बने घर को अवैध घोषित कर दिया जाता।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।