सिरसा: डीसी ने बाढ़ बचाव प्रबंधों की तैयारियों को लेकर किया घग्घर का दौरा
सिरसा, 22 अप्रैल (हि.स.)। उपायुक्त आरके सिंह ने सोमवार को बाढ़ बचाव प्रबंधों की तैयारियों के मद्देनजर घग्गर नदी के तटबंधों का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से उन्हीं के परिवेश व अंदाज में उनका हालचाल व समस्याओं को जाना। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी पूर्व में हुई खामियों से सबक लेते हुए कमजोर तटबंधों पर विशेष फोकस करें और समय रहते तटबंधों व चैनलों को मजबूत किया जाए।
उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम से पहले ही बाढ़ बचाव प्रबंधन की सभी तैयारियां पूरी की जाएं, ताकि किसी भी संभावित आपदा से सफलतापूर्वक निपटा जा सके। इस दौरान उपायुक्त ने मुसाहिबवाला, नेजा डेला कलां व बुर्जभंगू, ओटू हैड तक का दौरा कर मौके का जायजा लिया। उपायुक्त ने कहा कि पिछले वर्ष घग्घर नदी में बनें बाढ़ के हालात से सबक लेते हुए अनुभव के आधार पर बाढ़ बचाव की सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी करें। जहां पर भी कटाव की अधिक संभावना बनती है, वहां पर मिट्टी आदि डालकर तटबंधों को मजबूत किया जाए। पुलों के आसपास सफाई सही ढंग से हो, ताकि इनमें पानी बहाव की क्षमता बढ़ सके। उपायुक्त ने घग्गर नदी का निरीक्षण करने के दौरान नदी के साथ लगते गांवों के लोगों व किसानों की समस्याएं भी सुनीं। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के बारे में दिशा-निर्देश दिए।
आर के सिंह ने अपने निरीक्षण के दौरान गांव फरवाई व बुढाभाणा गांव के बीच घग्गर नदी में कश्ती से सफर कर रहे ग्रामीणों से बातचीत की। इसके उपरांत वे अधिकारियों सहित स्वयं कश्ती में सवार होकर फरवाई व बुढाभाणा में बने तटबंधों का बारीकी से निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस तरह के तटबंधों पर विशेष निगरानी की जाए और समय-समय पर उच्च अधिकारी व्यक्तिगत तौर पर निरीक्षण करते हुए मिलने वाली कमियों को तुरंत प्रभाव से दूर करवाएं। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, एसडीएम कालांवाली सुरेश रावेश, एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश बेनीवाल, डीआरओ सुरेश कुमार, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आत्मा राम भांभू सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।