सिरसा में कूरियर से आए पार्सल में मिली लाखों की नशीली गोलियां
ड्रग कंट्रोलर व जिला पुलिस की संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई
सिरसा, 25 जनवरी (हि.स.)। ड्रग कंट्रोलर व जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को शहर के मुख्य डाकखाना के पास एक ट्रैकॉन कूरियर की दुकान में आए पार्सल में आई करीब 20 लाख रुपए की 71 हजार 800 गोलियां की एक बड़ी खेप बरामद की है।
पुलिस टीम को सूचना मिली थी की ट्रैकॉन कूरियर की दुकान पर पार्सल के माध्यम से प्रतिबंधित नशीली गोलियों की एक बड़ी खेप आने वाली है, और उसे आगे सप्लाई किया जाना है । इस सूचना को पाकर ड्रग कंट्रोलर तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देकर ट्रैकॉन कूरियर से आई तीन पेटियों में से 71 हजार 800 नशीली प्रतिबंधित गोलियों की एक बड़ी खेप कब्जे में ली। प्रतिबंधित नशीली गोलियां एमएस विन मेक्स हेल्थ केयर पानीपत के नाम से एक पार्सल शहर के मुख्य डाकखाना के पास स्थित ट्रैकॉन कूरियर पर बड़ागुढा क्षेत्र के किसी व्यक्ति के नाम से आया था जिसकी जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश डावर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।