कांग्रेस को पूरे हरियाणा में दिलाएं सिरसा जैसी जीत:कुमारी सैलजा

कांग्रेस को पूरे हरियाणा में दिलाएं सिरसा जैसी जीत:कुमारी सैलजा
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस को पूरे हरियाणा में दिलाएं सिरसा जैसी जीत:कुमारी सैलजा


बोली- आपकी 4 महीने की मेहनत 3 करोड़ हरियाणवियों का जीवन आसान कर देगी

आज प्रदेश में जिस किसी महकमे की फाइल खंगालेंगे, तो उसी में मिलेगा घोटाला और भ्रष्टाचार

सिरसा,24 जून (हि.स.)। सिरसा लोकसभा क्षेत्र की नव निर्वाचित सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि सिरसा संसदीय क्षेत्र के लोगों ने उन्हें जितनी बड़ी जीत दिलाई है, उतनी ही बड़ी जीत कांग्रेस को पूरे हरियाणा में दिलानी है। आपकी चार महीने की मेहनत से तीन करोड़ हरियाणवियों का जीवन आसान हो सकता है। अभी से बिना थके विधानसभा चुनाव में जुट जाएं। जीत हासिल करके चंडीगढ़ में सरकार बनाने के बाद एक ही साथ डबल जश्न मनाएं।

कुमारी सैलजा ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि उनकी इच्छा तो विधानसभा चुनाव लड़ने की थी, लेकिन सिरसा लोकसभा क्षेत्र के लोगों की मांग पर हाईकमान ने उन्हें चुनाव लड़ने का आदेश दे दिया। कांग्रेस की सच्ची सिपाही होने के नाते उन्होंने आदेश को सिर-माथे लगाते हुए चुनाव लड़ा और सभी कार्यकर्ताओं और लोगों ने खुद को सैलजा मानते हुए पूरा चुनाव लड़ा और भारी मतों के अंतर से जीत भी दिलाई।

उन्होंने कहा कि आप सभी अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं क्योंकि एक जंग तो जीत ली दूसरी बाकी है। सदैव झूठ बोलने वाली जुमलेबाज सरकार को जनता ने लोकसभा चुनाव में चारो खाने चित कर दिया है, भाजपा का अहंकार तोड़कर रख दिया है। कुमारी सैलजा ने कहा कि आप सभी चाहते हैं कि हम एक साथ चंडीगढ़ का सफर तय करें। यह तभी संभव है, जब आप सभी भाजपा को उसके 2014 से पहले के हाल पर पहुंचा दें। कांग्रेस को बड़ा बहुमत दिलाना आपका काम है, उसके बाद चंडीगढ़ में आपके मतलब की सरकार बनाना मेरा और कांग्रेस हाईकमान का काम है।

महिला अपराधों में बढ़ोतरी हुई। पढ़े-लिखे नौजवानों को कभी पेपर लीक करके धोखा दिया तो कभी भर्ती प्रक्रिया के दौरान नियम व शर्तें बदल कर उनके अरमान तोड़ दिए। माता-पिता को अपनी जमीन, घर बेचने के लिए मजबूर किया गया, ताकि वे अपने बच्चों का डोंकी के जरिए विदेश भेज सकें। सैलजा ने कहा कि आज एक भी वर्ग ऐसा बता दीजिए, जो भाजपा सरकार से खुश हो। हर परिवार को पीपीपी की लाइन में खड़ा कर दिया। गरीब परिवारों के बीपीएल कार्ड रद्द कर उन्हें मिलने वाला राशन बंद कर दिया। बुजुर्गों को मृत बताकर उनकी पेंशन काट दी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अपनी खराब हालत को देखते हुए भाजपाई आपका खोया विश्वास हासिल करने के लिए कोई नया शगूफा छोड़ सकते हैं। नए जुमले छोड़ सकते हैं, सब्जबाग भी जरूर दिखाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश डावर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story