सिरसा: सिलिंग प्लान डबवाली जोन में 23 नाके लगाकर किए 22 वाहनों के चालान
सिरसा, 6 नवंबर (हि.स.)। हिसार मण्डल हिसार श्रीकान्त जाधव के निर्देशानुसा, पुलिस अधीक्षक डबवाली, उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) व उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली/डबवाली के नेतृत्व में डबवाली जोन में पड़ने वाले सभी एरीया में सिलिंग प्लान अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत डबवाली, कालांवाली, रोड़ी पुलिस की टीमें पूरी तरह चौकस व सतर्क नजर आई तथा चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रही ।
सिलिंग प्लान का उद्देश्य जनता में पुलिस के प्रति सुरक्षा की भावना व और अधिक विश्वास पैदा करना तथा अपराध व अपराधियों व गैर कानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाना है, ताकि भविष्य में अपराधों की पुनरावृति न होने पाए । इस अभियान के तहत जिला पुलिस ने चौक- चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर विशेष रूप से नाकाबन्दी,चैकिंग तथा भीड़-भाड वाले स्थानों पर पैदल गश्त कर अपराधियों के नापाक इरादों पर पानी फेरना । इस अभियान का उद्देश्य आमजन में पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराना है, ताकि आमजन अपने आपको सुरक्षित महसूस करें। पुलिस द्वारा डबवाली के भीड़-भाड़ वाले बाजार, कालांवाली, बडागुढा व सार्वजनिक स्थानों पर भी विशेष रूप से पुलिस बल को तैनात किया गया। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने नाकाबन्दी व चैकिंग के दौरान मिलने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से जांच की गई है।
इस दौरान यातायात प्रभारी डबवाली व कालांवाली और रोड़ी थाना पुलिस , बडागुढा थाना पुलिस , महिला थाना पुलिस डबवाली द्वारा अलग-2 मोटर वाहन अधीनियम के तहत विभिन्न धाराओं के तहत 22 व्हीकलों का चालान किया जिसमे ट्रपील राईडिंग ,बिना हेलमेन्ट, लाईन चैन्ज, रोन्ग पार्किगं, सीट बैल्ट, बिना नम्बर प्लेट, बिना पैट्रन नम्बर प्लेट, ड्रराईविंग से करते समय मोबाईल युज करने सहित चालान किये गये हैं, जो यातायात प्रभारी डबवाली द्वारा 18 चालान, थाना बडागुढा पुलिस द्वारा 1 चालान व थाना रोड़ी पुलिस द्वारा भी 3 चालान किये गये है ।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।