सिरसा: संगठन मजबूती के लिए जेजेपी बूथ योद्धाओं का अहम रोल:डिप्टी सीएम

सिरसा: संगठन मजबूती के लिए जेजेपी बूथ योद्धाओं का अहम रोल:डिप्टी सीएम
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: संगठन मजबूती के लिए जेजेपी बूथ योद्धाओं का अहम रोल:डिप्टी सीएम


सिरसा: संगठन मजबूती के लिए जेजेपी बूथ योद्धाओं का अहम रोल:डिप्टी सीएम


सिरसा: संगठन मजबूती के लिए जेजेपी बूथ योद्धाओं का अहम रोल:डिप्टी सीएम


सिरसा, 27 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि बूथ योद्धा ही पार्टी संगठन के आंख व कान होते हैं और उन्हें ही पार्टी की रीढ़ माना जाता है। इस पर ही पार्टी व संगठन की तमाम योजनाएं और सफलताएं टिकी हैं।

वह शनिवार को जिला स्तर पर बूथ योद्धाओं की आवश्यक बैठक को संबोधित कर रहे थे। जिले के सभी पांचों हलकों से शामिल हुए बूथ योद्धाओं में नये जोश का संचार करते हुए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वह पूरी तरह से आगामी समय में आने वाले संसदीय और विधानसभा चुनावों पर फोकस रखें। आगामी चुनावों के दृष्टिगत उन्होंने बूथ योद्धाओं को चुनाव जीतने और चुनाव प्रबंधन संबंधी आवश्यक व बारीक टिप्स दिए।

डिप्टी सीएम ने कहा कि पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जन-जन के बीच जाएं और प्रत्येक परिवार को नीतियों से अवगत करवाते हुए उन्हें पार्टी संगठन से जोड़ें। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वह बूथ स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करें और इसके लिए प्रत्येक परिवार तक पहुंच बनाएं। उन्होंने बूथ योद्धाओं के साथ-साथ बूथ सखी को भी पार्टी संगठन की मजबूती के लिए आगे आने का आह्वान किया। डिप्टी सीएम ने बूथ योद्धाओं से पार्टी व संगठन की मजबूती के लिए आवश्यक सुझाव भी आमंत्रित किए।

अपने कर्त्तव्यों के प्रति बूथ योद्धाओं को प्रेरित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि वह निस्वार्थ भाव से बूथों पर पार्टी को मजबूती दें। इसकी पृष्ठभूमि में सफलता का मंत्र बताते हुए उन्होंने कहा कि जब बूथ की सफलता होती है, तभी पार्टी की सफलता भी सुनिश्चित होती है।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश डावर/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story