सिरसा: सांसद सुनीता दुग्गल ने घायल ड्राइवर को अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

सिरसा: सांसद सुनीता दुग्गल ने घायल ड्राइवर को अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: सांसद सुनीता दुग्गल ने घायल ड्राइवर को अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल


सिरसा, 29 नवंबर (हि.स.)। गांव चकराईयां के पास बुधवार दोपहर सड़क पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में ड्राइवर नीचे दब गया। इसी दौरान वहां से गुजर रही सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल ने अपनी गाड़ी रुकवाई और नीचे दबे व्यक्ति की मदद की। राहगीरों व पुलिस ने व्यक्ति को ट्रॉली के नीचे से निकला। इसके बाद सांसद सुनीता दुग्गल ने अपनी गाड़ी में घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

जानकारी के अनुसार सिरसा सांसद बुधवार को जिला के गांव का दौरा कर रही थीं। उनका काफिला चकराईयां से होकर गुजर रहा था। इस दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी हुई देखकर सांसद दुग्गल ने अपनी गाड़ी रुकवाई और मदद में जुट गईं। ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे ड्राइवर दबा हुआ था। लोगों व पुलिस ने उसे बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। घायल व्यक्ति पंजाब का रहने वाला है। सांसद सुनीता दुग्गल ने घायल का हाल पूछा और उसे अपनी गाड़ी में उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story