सिरसा: चौ. देवीलाल विवि का 2024-25 के लिए 229 करोड़ रूपये के अनुमानित बजट का प्रावधान
सिरसा,8 फरवरी (हि.स.)। चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय के 23वीं फाइनेंस कमेटी की मींटिग गुरुवार को विश्वविद्यालय के
कुलपति प्रो. अजमेर सिंह की अध्यक्षता में ब्लेन्डिड मोड में सम्पन्न हुई। इस बैठक में विश्वविद्यालय के वर्ष 2024-25 के लिए लगभग 229 करोड़ रूपये के अनुमानित बजट का प्रावधान रखा गया। साथ ही वर्ष 2023-24 के लिए करीब 130 करोड़ रुपये के संशोधित बजट एस्टीमेट पर भी चर्चा हुई। इस बजट की मांग सरकार के पास भेज दी गई है ।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 अजमेर सिंह मलिक ने विश्वविद्यालय की आधारभूत सुविधाओं के साथ साथ गुणवत्तापरक शिक्षा के क्षेत्र में नई पहलकदमियों के बारे मे सभी सदस्यों को अवगत करवाया और कहा कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 को प्रभावी ढंग से लागू करने तथा मानव संसाधन को विकसित करने के उद्देश्य से बजट मे विभिन्न प्रावधान रखे गए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के 38 नियमित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को मार्च 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कंप्यूटर फसिलिटीज तथा लैब व लाइब्रेरी को सुदृढ़ करने के लिए बजट का प्रावधान रखा गया है । विश्वविद्यालय मे साइबर सिक्योरिटी के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को विकसित करने के लिए भी 2696.30 लाख रुपये का प्रावधान रखा गया है।
बैठक में वर्ष 2021-22 और 2022-23 की ऐनुअल ऑडिट रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई।इस से पूर्व 6 अप्रैल 2023 को आयोजित फाइनेंस कमेटी की बैठक की मिनिट्स को कंफर्म किया गया। गत वर्ष बैठक के दौरान लिए गए विभिन्न निर्णयों के फॉलो अप पर भी चर्चा की गई । विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ0 राजेश बंसल, चंडीगढ़ वित्त विभाग से भूपेंद्र सिंह, डिप्टी डायरेक्टर मीनाक्षी सिंह, संजीव कुमार तथा गवर्नर नॉमिनी चार्टेड अकाउंटेंट तरुण कुमार, प्रो0 निवेदिता, प्रो0 नीलम, सीनियर अकाउंट ऑफिसर अश्वनी मदान ,बलवान सिंह आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।