सिरसा: चौधरी देवीलाल ग्रामीण कोस्को क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

सिरसा: चौधरी देवीलाल ग्रामीण कोस्को क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: चौधरी देवीलाल ग्रामीण कोस्को क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज


-दिग्विजय सिंह चौटाला व विधायक नैना चौटाला ने किया शुभारंभ

सिरसा,3 जनवरी (हि.स.)। गांव रिसालियाखेड़ा में बुधवार को जननायक चौधरी देवीलाल ग्रामीण कोस्को क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज हुआ। इसका शुभारंभ जेजेपी के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला व बाढड़ा की विधायक नैना चौटाला ने संयुक्त रूप से किया।

प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि यह प्रतियोगिता देश की सबसे बड़ी ग्रामीण आंचल की प्रतियोगिता है, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से जहां युवाओं को अपनी प्रतिभा दर्शाने का अवसर मिलेगा वहीं बड़े पुरस्कारों से उनका मनोबल भी बढ़ेगा। उन्होंने अपनी ओर से प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अनुशासन में खेलते हुए इस प्रतियोगिता के लिए निर्धारित तमाम नियमों की पालना करें।

वहीं बाढड़ा की विधायक नैना चौटाला ने खिलाडिय़ों को खेलो और आगे बढ़ो का मंत्र देते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से ही युवा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना व अपने राष्ट्र का नाम चमका सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं की प्रतिभा को तराशने के उद्देश्य से ही जेजेपी ने ग्रामीण युवाओं के लिए ये बड़ा मंच प्रदान किया है। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न गांवों व वार्डों की करीब 208 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर छोटे छोटे बच्चों ने हरियाणवीं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थितजनों ने सराहा।

इस अवसर पर जेजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, पूर्व मंत्री भागीराम, जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राधेश्याम शर्मा, पूर्व विधायक कृष्ण कंबोज, जेजेपी जिला कार्यालय प्रभारी हरिसिंह भारी, जेजेपी अल्पसं यक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सर्वजीत सिंह मसीतां, युवा जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मटदादू, अजब ओला, जेजेपी महिला जिला संयोजक शारदा सिहाग, जिला प्रेस प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी, जिला के पांचों हलकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह बराड़, अनिल कासनियां, सुधीर कूकना, भीम सहारण, प्रगट सिंह भीमा व कुलदीप करीवाला, पूर्व रानियां हल्का अध्यक्ष नैन, युवा प्रेस प्रवक्ता नितिन टांडी, अकबर खान, अंजनी लड्ढा, पूजा मेहला सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे। काबिले जिक्र है कि आगामी 15 जनवरी को इस प्रतियोगिता का समापन गांव चौटाला में होगा, जिसमें अनेक प्रतिष्ठित पंजाबी कलाकारों के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे। विरेेंद्र सहवाग व युवराज सिंह आदि शामिल होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story