सिरसा: सीसीआई से नरमे की पुन:खरीद शुरू करें: कशमीर सिंह

सिरसा: सीसीआई से नरमे की पुन:खरीद शुरू करें: कशमीर सिंह
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: सीसीआई से नरमे की पुन:खरीद शुरू करें: कशमीर सिंह


सिरसा, 29 नवबंर (हि.स.)। आज पूरे हरियाणा में भाजपा का विकल्प इनेलो ही है और प्रदेशवासियों से मिल रहे स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद से यह निश्चित है कि प्रदेश में अगली सरकार इनेलो की होगी। वे बुधवार को डबवाली रोड स्थित इनेलो जिला कार्यालय में इनेलो हलकाध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने बैठक में मौजूद डबवाली हलकाध्यक्ष विनोद अरोड़ा, सिरसा हलकाध्यक्ष गुरविंद्र सिंह गिल, कालांवाली हलकाध्यक्ष जसविंद्र बिंदु आदि से कहा कि वे पार्टी की कल्याणकारी नीतियों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं और नए लोगों को पार्टी से जोड़ें। इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला ने कहा कि इनेलो शासन में जिस प्रकार हरियाणा का सही मायने में चहुंमुखी विकास हुआ था, ठीक उन्हीं विकासपरक कार्यों को इनेलो के सत्तासीन होने पर करवाया जाएगा। करीवाला ने सभी पार्टी हलकाध्यक्षों से कहा कि वे बूथ स्तर पर भी पार्टी को पहले से भी अधिक मजबूत बनाने की दिशा में काम करें।

इस दौरान उन्होंने नरमा उत्पादकों के समर्थन में कहा कि सीसीआई ने जो नरमा खरीद बंद की है, उसे जल्द शुरू किया जाना चाहिए क्योंकि किसानों की आर्थिक पहले से ही कमजोर है और उन्हें मदद करने के उद्देश्य से सीसीआई को आगे आना चाहिए। इनेलो जिलाध्यक्ष ने कहा कि सीसीआई द्वारा नरमा की खरीद बंद करने से किसान संगठनों में खासा रोष है। उन्होंने कहा कि इनेलो सदैव किसानों के संघर्ष की पक्षधर रही है और इस मामले में भी इनेलो पूरी तरह से किसानों के साथ है। इस अवसर पर इनेलो की महिला जिलाध्यक्ष कृष्णा फौगाट, इनेलो के कार्यकारी जिला प्रधान धर्मवीर नैन, महेंद्र बाना, मंदर सरां व गुरदयाल मेहता आदि पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story