सिरसा: मुख्यमंत्री की मुफ्त शिक्षा योजना से संवरेगा बेटियों का भविष्य: रातुसरिया

सिरसा: मुख्यमंत्री की मुफ्त शिक्षा योजना से संवरेगा बेटियों का भविष्य: रातुसरिया
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: मुख्यमंत्री की मुफ्त शिक्षा योजना से संवरेगा बेटियों का भविष्य: रातुसरिया


सिरसा,28 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल द्वारा 1.80 लाख तक की वार्षिक आय तक के परिवार की लड़कियों की कॉलेज (निजी और सरकारी) की शिक्षा फ्री करने के फैसले ने बेटियों के उच्च शिक्षा प्राप्त करने के सपनों को उड़ान देने का काम किया है। यहां जारी बयान में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप रातुसरिया ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि संसाधनों के अभाव में बेटियां उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती है और उनका पढऩे का सपना महज एक ख्वाब बनकर ही रह जाता है।

रातुसरिया ने कहा कि 1.80 लाख तक की वार्षिक आय तक के परिवार की लड़कियों की कॉलेज की फीस सरकार द्वारा वहन की जाएगी। वहीं 1.80 लाख रुपये से 3 लाख तक के वार्षिक आय वाले परिवार की लड़कियों की कॉलेज (निजी और सरकारी) की शिक्षा की आधी फीस सरकार देगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार द्वारा नित नए जनहितैषी निर्णय लिए जा रहे हैं, जिससे आम जनमानस में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। रातुसरिया ने कहा कि सरकार की बेहतर नीतियों के कारण ही देश व प्रदेश तरक्की की राह पर है और जनता ने भी एक बार फिर मन बना लिया है कि तीसरी बार भाजपा को केंद्र में लाकर देश को तरक्की की बुलंदियों पर लेकर जाना है।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story