सिरसा: सीआईए टीम ने पकड़े 2 युवक बाइक सवार महिला के गले से खींची थी सोने की चेन
सिरसा 27 जून (हि.स.)। सीआईए और जेजे कॉलोनी पुलिस चौकी की संयुक्त टीम ने काली माता मंदिर के बाहर महिला के गले से चेन छीनने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।
सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों की पहचान गुरतेज सिंह उर्फ तेजा पुत्र दामोदर राव निवासी वार्ड नंबर-4 कालांवाली व संदीप उर्फ दीपक पुत्र राजकुमार वार्ड नंबर 2 कालांवाली के रूप में हुई है। पुलिस ने शुरुआती पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों की निशानदेही पर छीनी गई दोनों सोने की चेन व वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद कर ली है। दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। इस दौरान कई आपराधिक वारदातों की गुत्थी सुलझने की पूरी उम्मीद है।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।