सिरसा: सीडीएलयू की प्रोफेसर आरती गौड़ को अंतरराष्ट्र्रीय अवार्ड से किया सम्मानित
सिरसा,8 जनवरी (हि.स.)। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के प्रबंधन विभाग की चेयरपर्सन प्रोफेसर आरती गौड़ को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ऑफ द ग्लोबल नॉलेज फाउंडेशन, यूएसए की तरफ से द जीकेएफ डिस्टिंगुइश सर्विस इंटरनेशनल अवार्ड दिया गया। 17-18 अगस्त को प्रबंधन विभाग द्वारा इनोवेशन ऑन साइंस, मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी पर अंतरराष्ट्रीय शोध सम्मेलन का सफल आयोजन किया था, उसके एवज में यह अवार्ड उनके बेहतरीन कार्य को दिया गया।
यह सम्मान उनको जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी, जोधपुर, राजस्थान में 5-7 जनवरी 2024 को आयोजित हुए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में दिया गया। यह अवार्ड उन्हें जीकेएफ, यूएसए के प्रेसिडेंट डा देवा डी शर्मा के प्रतिनिधि डा दिनेश शर्मा द्वारा प्रदान किया गया। सीडीएलयू के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक ने प्रोफेसर आरती गौड़ को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी। इस सम्मेलन में प्रोफेसर गौड़ ने अलग-अलग देशों से आए हुए डेलीगेट्स और विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए हुए प्रोफेसर्स से मुलाकात की ओर चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के बारे में बताया। साथ ही साथ उन्होंने अभी हाल ही में बनाया गया ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ब्रोशर, डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा का भी वितरण किया। जे एन वी यू के वाइस चांसलर ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की भूरी भूरी प्रशंसा की। गौरतलब है कि इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हरियाणा की तरफ प्रोफेसर आरती गौड़ ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश /संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।