सिरसा: बुनियादी सुविधाएं देने में भी गठबंधन सरकार रही नाकाम: केडिया
नवीन केडिया ने लोगों को दिया रैली का निमंत्रण
सिरसा, 10 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट नवीन केडिया ने सिरसा में 28 जनवरी को प्रस्तावित कांग्रेस पार्टी की रैली को लेकर गांव केलनिया में जनसंपर्क किया। इस दौरान केडिया ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रैली में पहुंचने का निमंत्रण दिया। उन्होंने बताया कि रैली को पूर्व केंद्रीय मंत्री व उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला व पूर्व कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी संबोधित करेंगी।
कांग्रेस नेता नवीन केडिया ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की कुनीतियों के कारण हाहाकार मचा हुआ है। बिजली, पानी, सड़क, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं सबका बुरा हाल है। यह सरकार जनता को बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं करवा पा रही। पूरे प्रदेश में सड़कें टूटी-फूटी पड़ी हैं, आवारा पशुओं के कारण हर रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं, किसानों की फसलें आवारा पशु तबाह कर रहे हैं। इसी तरह से सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है और सरकारी स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं। रैली के माध्यम से जनता को कांग्रेस पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में बताया जाएगा ताकि प्रदेश की जनता जागरूक होकर अपने भविष्य का निर्माण कर सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पड़ रही भयंकर ठंड के बावजूद लोग कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं जो यह साबित करता है कि जनता मौजूदा सरकार के क्रियाकलापों से तंग आ चुकी है और इस सरकार को शीघ्र ही चलता कर देना चाहती है। इस सरकार का विकल्प केवल कांग्रेस पार्टी ही है जो जमीन से जुड़ी नीतियों का निर्माण करके आम आदमी को राहत पहुंचाने का काम करती है। केडिया ने लोगों का आह्वान किया कि बड़ी तादाद में कांग्रेस पार्टी की अनाज मंडी में होने वाली रैली में शामिल होकर अपने नेताओं के विचारों को सुनें।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।