सिरसा: बुलेट के साईलेंसर में बदलाव करवाने वाले बुलेट चालकों पर होगी कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: बुलेट के साईलेंसर में बदलाव करवाने वाले बुलेट चालकों पर होगी कार्रवाई


तेज गति तथा बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने शुरू किया विशेष अभियान

सिरसा,25 अक्तूबर(हि.स.)। पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली के कुशल नेतृत्व में यातायात सुपरविजन प्रभारी डबवाली द्वारा बुलेट बाइक से पटाखे छोड़कर, दहशत फैलाने वालों से पुलिस जहां सख्ती से निपटेगी वहीं ट्रिपल राइडिंग तेज गति तथा बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी विशेष अभियान शुरू किया गया है।

शहर में युवक अपनी बुलेट मोटरसाईकल के साइलेंसर बदलकर ऊंची आवाज में पटाखे चलाते हैं, जिसे आम नागरिक परेशान होते हैं। अब बुलेट पर पटाखे बजाने वालों के खिलाफ पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है । पुलिस अधीक्षक डबवाली द्वारा यातायात सुपरविजन प्रभारी के अलावा सभी थाना प्रभारियों को इस संबंध में विशेष निर्देश दिए गए हैं, कि अपने अपने क्षेत्रों में विशेष टीमों का गठन कर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस संबंध में विशेष अभियान चलाने तथा यातायात नियमों को अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अब डबवाली में पुलिस द्वारा बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी वही ट्रिपल राइडिंग तथा तेज गति से वाहन चलाने वाले तथा बिना हैलमेट व अन्य ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है है।

डबवाली पुलिस की टीमें कानून हाथ में लेने वाले बिगड़ैल किस्म के बच्चों को सुधारने में जुट गई। पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार डबवाली यातायात सुपरविजन प्रभारी तथा प्रभारी यातायात व सभी थानों को पुलिस टीमों ने ट्रिपल राइडिंग तेज गति से वाहन चलाने वालों बिना हेलमेट तथा अन्य यातायात नियमों को पालना नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर सख्त कानूनी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story